देश की अर्थव्यवस्था चौपट करने वाले प्रधानमंत्री की प्रशंसा समझ से परे-कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह

Shri Mi
4 Min Read

बलरामपुर(पृथ्वीलाल केशरी)पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार के सात साल पूरे होने पर उनकेे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओंं के द्वार पूरे देश में जनहित में रक्तदान कोविड-19 से संबंधित सामग्रियां गरीब परिवारोंं को राशन जैसे कई कार्यक्रमों के माध्यम से उपलब्धियों का बखान किया जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र्र्र मोदी के किए गए कार्यों से पूरा देश की जनता परेशान हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहां गया है कि भाजपा द्वारा भले ही 7 साल पूर्ण होने पर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी सरकार के कारण दुखी एवं मायूस नजर आ रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुनील सिंह ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार ने देश की जनता को अच्छे दिनों की सौगात देने का वादा किया था,जिसमें 100 दिन मे महंगाई को समाप्त करने, 100 दिन मे देश में करीब 500 लाख करोड़ का काला धन वापस लाने,देश मे एक नागरिक कानून लागू करने,देश की सीमाओं पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने सहित युवाओं को रोजगार दिलाने जैसे अहम वादे देश की जनता से किए थे। आज 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।

इन वायदों का कुछ अता-पता नहीं है। बल्कि महंगाई बढ़ाकर आमजनों,किसानों,गरीबों का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के तुगलकी फरमान से पूरे देश मे अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। नोटबंदी से देश का नागरिक परेशान हुआ ही व्यापारी,गरीब मजदूर एवं नौकरी पेशा आदमी को अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा है। कांग्रेस के कार्यकाल मे जिन नीतियों की भाजपा विरोध करती थी उन्हें ही आज अपना रही है। देश के किसान आज बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कर्ज का बोझ उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मोदी सरकार की विफलताओं को विभिन्न माध्यमों से आम जनता तक पहुंचाने और उजागर करने का काम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जाएगा।और सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल का कच्चा चिट्ठा आम जनता के सामने खोला जाएगा।

उन्होंने कहा की लगातार गैस और पेट्रोल के बढ़ रहे दामों पर केंद्र सरकार मौन हैं,70 साल में जहां गैस 400 पहुंच पाई थी उसे मोदी सरकार ने सिर्फ 7 साल में 825 तक पहुंचा दिया जो गैस की टंकी 400 में उस समय मोदी सरकार को डायन लगती थी,वहीं अब 900 में होने के बाद भी विकास लग रही है दरअसल पिछले कुछ समय से पेट्रोल और गैस के दामों पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है,जहां पेट्रोल करीब 100 रु. प्रति लीटर पहुंच गया है तो वहीं रसोई गैस की कीमत 900 हो चुकी है लेकिन बीजेपी सरकार ने डीजल और गैस को लेकर कभी कोई वक्तव्य नहीं दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close