प्रमुख सचिव कमलप्रीत ने किया एअरपोर्ट का निरीक्षण…कहा..जल्द मिलेगी सेना से जमीन…4C पर भी किया विमर्श

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—प्रमुख सचिव कमलप्रीत सिंह और  वित्त सचिव मुकेश बंसल अल्पप्रवास पर चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केवट एअरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शऱण ने अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान अधिकारियों ने एअरपोर्ट काम काज में तेजी लाने के साथ जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव कमलप्रीत सिंह और वित्त सचिव मुकेश बंसल आज यानी मंगलवार को बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिला कलेक्टर अवनीश शरण, एयरपोर्ट के नोडल और निगम आयुक्त अमित कुमार ने एअरपोर्ट पर अधिकारियों का स्वागत किया।

एयरपोर्ट डायरेक्टर एन.बीरेन सिंह और पीडब्ल्यूडी विभाग के इएनसी भी एअरपोर्ट निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। एयरपोर्ट में 3 सी आईएफआर के संबंध में चल रहे कार्यों को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। आलाधिकारियों ने कामों की गति में तेजी लाने को कहा। साथ ही जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 अधिकारियों ने एअरपोर्ट में प्रमुख रूप से रनवे स्ट्रीप, आइसोलेशन वे, फायर एप्रोच रोड, नव निर्मित बाउण्ड्री वाल, रनवे लाईट, एप्रोच लाईट, एप्रान हाईमास्ट,सेफ्टी वॉच टॉवर का बारीकी से अवलोकन किया।

         प्रमुख सचिव सिंह ने निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट में अधिकारियों के साथ बैठक किया। एयरपोर्ट में अग्नि सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गरमी का मौसम है..अग्निसुरक्षा को लेकर समय-समय पर मॉक ड्रिल करें। सेना की जमीन एयरपोर्ट को ट्रांसफर के लिए सीमांकन का कार्य चल रहा है। इसकी प्रगति की जानकारी लेकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अधिकारियों ने संपूर्ण नक्शा का भी अवलोकन किया। बजट को लेकर भी चर्चा किया। एयरपोर्ट को 4 सी कैटेगरी में उन्नयन के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होने बताया कि 4 सी की कैटेगरी में शामिल होने से बड़े विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा। एयरपोर्ट की खाली जमीन पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श करने की सलाह दी। इस अवसर पर  एसडीएम बजरंग वर्मा समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के सीई, एसई, ईई एयरपोर्ट के अधिकारी भी उपस्थित थे।

close