गुण्डों और बदमाशों की निकली बारात….आलाधिकारियों ने दिया सख्त निर्देश…शांति व्यवस्था भंग होने पर होगी सख्त कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— पुलिस ने शांति पूर्ण विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के बदमाशों और गुण्डों का पैदलमार्च कराया है। पैदल मार्च के साथ ही पुलिस ने जनता के बीच भयमुक्त होकर चुनावी अभियान को सफल बनाने का संदेश भी दिया है। साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ी नजर आने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दिए जाने की बात कही है।

 जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के गुण्डा और बदमाशों का सार्वजनिक पैदल परेड कराया है। बिलासपुर शहरी थाना क्षेत्र के 50 से अधिक निगरानी, गुण्डा बदमाश को कंट्रोलरूम में पुलिस ने तलब किया।  सभी बदमाशों को विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की सूरत में सख्त कार्रवाई की बात कही।

पुलिस अधिकारियों ने सभी बदमाशों को अवैध कार्य, मारपीट, झगडा, बाद विवाद और  डराने धमकाने जैसे गतिविधियों से बाज आने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने आमजनो के बीच गुंडा बरदमाशों के डर को खत्म करने को लेकर गुण्डा बदमाशों का पैदल मार्च भई निकाला है। पैदल मार्च के बाद सभी निगरानी गुण्डा बदमाशो का एक बार फिर शांति पूर्वक चुनाव में किसी प्रकार की अवैध गतिविधिोयं को लेकर सख्त निर्देश दिया है।

पैदल मार्च के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, थाना प्रभारी सिरगिट्टी नवीन देवांगन, थाना प्रभारी सिविल लाईन भावेश शेन्डे और केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी जवान शामिल हुए।

close