पीएम कार्यक्रम तैयारी मेंं घोर लापरवाही…..PWD कार्यपालन अभियंता पर गिरी गाज..? सचिव के आदेश पर कलेक्टर ने थमाया नोटिस

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— 30 सितम्बर को साइंस कालेज मैदान में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री कार्यक्रम में तैयारियों में घोर लापरवाही की बात सामने आयी है। कलेक्टर ने संजीव कुमार झा ने प्रथम दृष्टया कार्यक्रम में घोर लापरवाही को लेकर पीडब्लूडी कार्यपालन अभियंता को नोटिस थमाया है। नोटिस के अनुसार पीडब्लूडी डिवीजन एक के कार्यपालन अभियंता बीएल कापसे ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारी को लेकर घोर लापरवाही को अंजाम दिया है। जबकि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अधिकारी को मौके पर मौजूद होकर तेयारियों के मानकों को देखने का निर्देश था।  जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि बीएल कापसे बिना सूचना के मौके से नदारद पाए गए।

जिला प्रशासनिक प्रमुख कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लोक निर्माण विभाग डिवीजन एक के कार्यपालन अभियंता बीएल कापसे को घोर लापरवाही के आरोप में कारण  बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ मंथन सभागार में उच्च स्तरीय बैठक के बाद नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि कारण बताओ नोटिस मुख्य सचिव के विशेष निर्देश पर ही  किया गया है।

कापसे को जारी नोटिस के अनुसार 30 सितम्बर प्रधानमंत्री, बिलासपुर प्रवास के दौरान साईन्स कालेज मैदान बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसकी सूचना पूर्व में प्रशासन के सभी अधिकारियों को  है। तैयारियों की समीक्षा को लेकर मुख्य सचिव की उपस्थिति में 28 सितम्बर 2023 को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा मानकों के पालन का विशेष निर्देश दिया। निर्देश के बावजूद बीएल कापसे को कार्यक्रम स्थल साईन्स कालेज मैदान से नदारद पाया गया। जाहिर सी बात है कि मामले में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के पालन में घोर लापरवाही हुई है। साथ ही प्रधानमंत्री के सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी में घोर लापरवाही की बात सामने आयी है। जो निश्चित रूप से उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है।  स्वेच्छाचारिता और कार्य के प्रति घोर लापरवाही भी है।

कलेक्टर ने बीएल कापसे को  24 घण्टे के अन्दर जवाब देने को कहा है। समय पर जवाब पेश नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की बात कही है।

close