शिक्षा के स्तर में वृद्धि हेतु ओरकेला संकुल में प्रश्न मंच कार्यक्रम संपन्न

Shri Mi

जशपुर नगर। जिला कलेटर तथा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शिक्षा के स्तर में वृद्धि एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा मे आगे बढ़ने के तारतम्य में संकुल केंद्र ओरकेला विकासखंड मनोरा में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम का प्रारंभ विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पटेल एवं संकुल प्रभारी प्राचार्य संजय तिर्की के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

मौखिक प्रश्न मंच में माध्यमिक खंड एवं प्राथमिक खंड से विद्यार्थियों को शामिल किया गया। संकुल अंतर्गत प्रत्येक स्कूल की एक टीम बनाई गई थी कार्यक्रम को पारदर्शिता से संचालित करने के लिए प्रश्न पूछने के लिए एक शिक्षकों का टीम बनाया गया था ,साथ ही एक निर्णायक मंडल भी बनाया गया था ।

प्रत्येक टीम के प्रश्न उत्तर का आकलन कर प्रथम द्वितीय तृतीय की सूची तैयार की गई जिन्हें कॉपी व पेन देकर पुरस्कृत किया गया प्रश्न मंच के कार्यक्रम को विस्तार देते हुए इसमें प्रश्न मंच के अतिरिक्त नई शिक्षा नीति 2020 पर भाषण। शिक्षा के महत्व पर नाटक , प्रत्येक संस्था से सांस्कृतिक कार्यक्रम को शामिल किया गया ।

सभी विधा में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य संजय तिर्की एवं संकुल समन्वयक कलेश्वर राम भगत के नेतृत्व में संचालित किया गया।

आज के इस मौखिक प्रश्न मंच कार्यक्रम में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक शाला ओरकेला द्वितीय पूर्व माध्यमिक शाला पटीया ने प्राप्त किया । मौखिक प्रश्न मंच में प्राथमिक खंड से प्रथम स्थान अंगराकोना प्राथमिक शाला , द्वितीय स्थान पटीया प्राथमिक शाला, तृतीय स्थान रुकरुमा प्राथमिक शाला ने हासिल किया ।

नई शिक्षा नीति 2020 में भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया माध्यमिक शाला पटीया ने द्वितीय माध्यमिक शाला ओरकेला । नृत्य में माध्यमिक खंड से प्रथम स्थान प्राप्त किया माध्यमिक शाला ओरकेला द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला पटीया ।नृत्य विधा में प्राथमिक खंड से प्रथम स्थान प्राप्त किया प्राथमिक शाला रुकरुमा द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला पटीया तृतीय स्थान ओरकेला ने प्राप्त किया ।

उक्त कार्यक्रम में पालक गण भी उपस्थित रहे और अपने पाल्य एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया । पुरस्कार वितरण विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्रभारी प्राचार्य के द्वारा किया गया ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोबोधन कहा की इस तरह के गतिविधि आधारित कार्यक्रम से विधार्थियों में रचनात्मकता ,नवाचारी सोच सहयोग, प्रतिस्पर्धा तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है साथ ही स्वयं को आकलन करने का अवसर मिलता है। ये गतिविधियां पाठ्यसहगामी क्रिया के महत्वपूर्ण हिस्सा है जो मानसिक संशोधन का कार्य करती हैं ।

हमने विकास खंड स्तर पर उक्त प्रश्न मंच का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन 28 फ़रवरी को आयोजित करने का पूर्व से घोषणा किया है ताकि विद्यार्थियों के द्वारा बेहतर तैयारी के साथ सहभागिता सुनिश्चित हो सके ।

जिला प्रशासन के द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि हेतु यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत मिशन- 40 डेस सतत् रूप से चलाया जा रहा है। यशस्वी जशपुर का विस्तार इस वर्ष उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक स्तर पर भी किया गया है उसको सफल बनाने की जिम्मेदारी हमारी है।

हम प्राथमिक शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाते जाएं जिससे जशपुर का मान प्रदेश स्तर पर बढ़ता रहे। संकुल प्राचार्य ने कहा की इस कार्यक्रम को हम और आगे ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे क्योंकि विद्यार्थियों में अभुतपूर्व उत्साह तथा उमंग देखने को मिला है एवं उनके अभिव्यक्ति कौशल का विकास हुआ है जो हमारी उपलब्धि है। संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा इस कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close