करोड़पति निकला पुलिस का कांस्टेबल,9 ठिकानों पर छापेमारी में मिली 9.47 करोड़ रुपए की संपत्ति

Shri Mi
3 Min Read

पटना।बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अनुसंधान इकाई (EOW) ने पटना जिला पुलिस बल के एक कांस्टेबल नरेंद्र कुमार धीरज (Narendra Kumar Dheeraj) के 9 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छोपेमारी की (Raid at Constable Places). जहां से करीब 9 करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपये की परिसंपत्ति (Asset) अर्जित किए जाने के सबूत पुलिस को मिले हैं. सिपाही ने अपने साथ छह भाइयों व भतीजे के नाम पर भी करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुलिस मेंस एसोसिएशन (PMA) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों की परिसंपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया गया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरा, पटना के कई इलाकों में की गई छापेमारी

उसके बाद आज मंगलवार को उनके और उनके भाई के विरुद्ध एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की. सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के पटना, आरा मुजफ्फरपुर (भोजपुर) स्थित गांव, अरवल आरा जैसे कई ठिकानों पर रेड मारी गई. आरा के एक ही इलाके विष्णु नगर, भेलाई रोड में धीरज के कई भाईयों के प्लॉट और जमीन हैं.

सिपाही का आलीशान मकान देखकर दंग रह गई टीम

वहीं पटना के बेउर इलाके में स्थित महावीर कॉलनी में भी जब ईओयू की टीम पहुंची तो आलीशान मकान देखकर दंग रह गई. टीम को धीरज के घर से कई बेशकीमती सामान भी मिले हैं. वहीं नरेंद्र कुमार धीरज के साथ उसके परिवार के लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें धीरज सिंह के छह भाई सुरेंद्र कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, श्यामबिहार सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार विमल, अशोक कुमार और भतीजा धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.

वास्तविक आय से लगभग 544 फीसदी ज्यादा है संपत्ति

नरेंद्र कुमार धीरज द्वारा अपने सेवा काल में करीब 9 करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपये की परिसंपत्ति अर्जित किए जाने का साक्ष्य अब तक मिला चुका है. जो उनके वास्तविक आय से लगभग 544 फीसदी ज्यादा है. तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जमीन का निबंधन दस्तावेज, जीवन बीमा पॉलिसी, बैंक खातों और वाहनों की खरीददारी संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस संबंध में आगे जांच की जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close