रायगढ़ निवासी दो आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा जब्त…पुलिस कार्रवाई में…देर रात्रि हुल्लड़बाजी करते 10 पर कार्रवाई

Editor
7 Min Read
बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आठ किलो गांजा समेत करीब डेढ़ लाख कीमती सामान जब्त किया है। पुलिस टीम ने एक दो आरोपियों को भी धर दबोचा है। पकड़े गए दोनो आरोपी थाना लैलूंगा क्षेत्र रायगढ़ के रहने वाले हैं।  आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20बी का अपराध दर्ज किया गया है।
सरकन्डा थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि पाच मई को मुखबीर की सूचना पर गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मुखबीर ने बताया कि पत्रकार कालोनी के पास बिरकोना रोड में 2 व्यक्ति नीला रंग की स्कूटी से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराया गया। थाना प्रभारी फैजूल होदा ने बताया कि टीम के साथ बताये हुलिये के अनुसार रेड कार्यवाही कर 2 संदेहियों को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने अपराध कबूल किया। पकड़े गए दोनो आरोपियो के पास से एक स्कूटी समेत आठ किलो गांजा कुल कीमत करीब डेढ़ लाख का सामान बरामद किया गया। 
पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम नकुल यादव और अमान खान है। नकुल यादव ने ग्राम कमरगा थाना लैलुंगा और अमान खान ने ग्राम लडुकेला थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया। दोनो को विधिवत गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय के सामने पेश किया गया है। 
देर रात बर्थडे पार्टी मनाना पड़ गया भारी
सरकन्डा पुलिस ने सरेआम हुल्लड़ बाजी करते देर रात्रि 10 युवकों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है। पकड़े गए युवकों का नाम ललित भारद्वाज निवासी बोरसी थाना पामगढ़, सूर्य देव धर्मा निवासी ग्राम कोनारगढ़ मूलमुला, रविंद्र कुमार नोर्गे निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला, रामेश्वर सूर्यवंशी निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला, सुनेश कुमार सूर्यवंशी निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला है। इसके अलावा अन्य पांच आरोपियों का नाम खेमराज सिंह निवासी बरपाली थाना कुसमुंडा,आशुतोष जाटवर निवासी रामनगर थाना भटगांव सारंगढ़,सूरज सिंह निवासी  दीपका कॉलोनी कोरबा,प्रकाश बंजारे निवासी  पामगढ़ और राजेंदर राय निवासी कोनारगढ़ थाना मूलमुला जांजगीर चांपा है। 
प्रेस विज्ञप्ति
बिलासपुर– पुलिस ने टिकरापारा स्थित बर्फ पैक्ट्री के पास धावा बोलकर करीब 9 जुआरियों को रंगे हाथ रूपयों और बावन पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद समेत बावन पत्ती बरामद किया है। 
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार से जानकारी मिली कि टिकरापारा बरफ फैक्ट्री के पास कुछ लोग फड़ जमाकर बैठे हैं। हार जीत पर दांव लगा रहे है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को बताए गए मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने फड़ जमाकर बैठे लोगों की घेराबन्दी कर 9 जुआरियों को धर दबोचा है। मौके पर जुआरियों के कब्जे से  करीब 21 हजार से अधिक रूपयों के अलावा बावन पत्ती बरामद किया गया है।सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी : पता ठिकाना
1)संजय बोले पिता अशोक बोले निवासी मन्नू चौक निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोवताली ।
2)सदन लाल घोरे पिता स्व. प्यारेलाल घोरे निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली ।
3) नवनीत कौशिक पिता गोपाल प्रसाद कौशिक निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली। 
4) अभिषेक दास पिता प्रेम सदन दास निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
5)राजमणी गोरख पिता स्व. सौखी लाल गोरख निवासी टिकरापारा शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली। 
6)आशीष बोले पिता राज बोले निवासी टिकरापारा शिवाजी मार्ग थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
7) अमन सोनकर पिता राजकुमार सोनकर निवासी मन्नू चौक टिकरापारा सिटी कोतवाली बिलासपुर।
8) रितेश बोले पिता स्व. जगदीश बोले टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
9) मनोज सिंह पिता स्व. मन्नू सिंह निवासी लाल खदान (ढेका) थाना तोरवा जिला बिलासपुर।
बिलासपुर—- ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस टीम ने टिकरापारा से गायब नाबालिग को हरियाणा से बरामद किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को भी धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी टिकरापारा का रहने वाला है। थानेदार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया जाएगा।
से
 *आरोपी* *गिरफ्तार* 
*आरोपी* :-
मनीष भद्रे पिता मंगल 24 साल देवरीखुर्द हाल मुकाम टिकरापारा बिलासपुर
थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेष तिवारी ने बताया कि 18 अप्रैल  2023 को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अप्रैल 2023 को नाबालिक बालिका के का किसी ने अपहरण कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम की जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर संदेही के परिजनों की पतासाजी की गयी। कड़ाई से पूछताछ करने पर परिजनों ने फरार आरोपी के बारे में बताया। परिजनों ने पुलिस के साथ जानकारी साझा किया कि आरोपी मनीष भद्रे  एक मित्र के साथ फरीदाबाद हरियाणा गया है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष भद्रे को फोन पर कानून का भय दिखाकर अलर्ट किया।  परिवेष तिवारी ने बताया कि इसके बाद फरीदाबाद स्थित संबंधित थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया। साथ ही स्थितियों पर नजर रखने को कहा गया।
 परिवेष ने बताया कि इसके बाद सिविल लाइन पुलिस टीम भोपाल, दिल्ली, फरीदाबाद होते हुए आरोपी के साथ नाबालिक की पतासाजी करते हरियाणा पहुंची। आरोपी के मित्र की लोकेशन की जानकारी लेकर आरोपी को रास्ते में धर दबोचा गया। नाबालिक को सिविललाइन पुलिस ने सकुशल बरामद किया। आरोपी को वापस लाने के बाद विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
close