Rajasthan- विभिन्न विभागों की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। शासन सचिवालय स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग के कैम्प कार्यालय में शनिवार को आयोग सदस्य जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा, गृह एवं वित्त विभाग से संबंधित विभागीय पदोन्नति समितियों की बैठक आयोजित की गई। गृह विभाग की डीपीसी में समिति सदस्य एवं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, विशिष्ठ शासन सचिव, गृह विभाग श्रीमती अर्चना सिंह, विशिष्ठ शासन सचिव श्री जगबीर सिंह भी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उच्च शिक्षा विभाग की डीपीसी समिति बैठक में प्राचार्य के 210 पदों एवं शिक्षकों के 1368 पदों जिनमें सहायक प्रोफेसर वरिष्ठ वेतनमान हेतु 461, चयनित वेतनमान हेतु 560 तथा सह-प्राध्यापक हेतु 347 पदों पर पदोन्नति के प्रकरणों पर विचार कर अभिशंषा की गई।

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा एवं कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

वित्त विभाग की डीपीसी समिति बैठक में वाणिज्यिक कर विभाग व लेखा सेवा (राजस्व) के विभिन्न पदों पर पदोन्नति के प्रकरणों पर विचार कर अभिशंषा की गई।

वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के 5, उपायुक्त के 13, सहायक आयुक्त के 17, वाणिज्यिक कर अधिकारी के 19 तथा विभिन्न पदों की रिव्यू व आस्थगित डीपीसी के 7 प्रकरणों पर विचार कर अभिशंषा की गई। डीपीसी समिति की अध्यक्षता आरपीएससी सदस्य डॉ. जसवन्त सिंह राठी ने की।

बैठक में वित्त (राजस्व) विभाग के शासन सचिव श्री के. के. पाठक, डीओपी उप शासन सचिव श्री बलदेव राम भोजक भी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close