Rajasthan News-कांग्रेस प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को तेज करने,पर्यवेक्षकों ने बनाया खास प्लान

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan News/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 25 सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की घोषणा की है, जिसके बाद कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिताऊ नामों की रायशुमारी के लिए आंतरिक सर्वे चल रहे हैं, साथ ही एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भी दावेदारों की वास्तविक हकीकत को जानेंगे। 17 अगस्त से, सभी 25 पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रायशुमारी करेंगे।

ऑब्जर्वर विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख दावेदारों से चर्चा करेंगे। उनसे सरकार रिपीट के फॉर्मूले पर भी बात की जाएगी। पर्यवेक्षक क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के प्रमुख चेहरों से मुलाकात के बाद पार्टी की ग्राउंड पर स्थिति को लेकर भी उनसे फीडबैक लेंगे। इसके बाद यह रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी।

सूत्रों के माने तो दावेदारों की रायशुमारी को लेकर पर्यवेक्षकों को 15 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपनी है। पर्यवेक्षक तीन-तीन नाम का पैनल तैयार करेंगे और उसे स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी तीन-तीन नामों में से प्रत्याशी का चयन करेगी।Rajasthan News

गौरतलब है कि 11 अगस्त को कांग्रेस वॉर रूम में मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में पर्यवेक्षकों की पहली बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणु गोपाल, मुख्यमंत्री गहलोतस प्रभारी रंधावा ने भी शिरकत की थी।

बैठक में पर्यवेक्षकों को 17 अगस्त से अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रायशुमारी करने के निर्देश दिए गए थे।Rajasthan News

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close