Rajasthan:समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक- रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए समयबद्ध योजना बनाएं

Shri Mi
3 Min Read

Rajasthan:शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ऐसे सभी पदों को भरने के लिए समयबद्ध योजना तैयार कर साक्षात्कार आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रमों को लागू करने के लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें, जिससे धरातल पर बदलाव दिखाई दें।

Join Our WhatsApp Group Join Now
शिक्षा राज्य मंत्री ने बैठक में कहा कि चालू वित्त्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा के तहत समस्त गतिविधियों को समय पर संचालित करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए इसी माह के अंत तक स्पष्ट रूपरेखा बनाएं, वहीं जिन कार्यक्रमों को लागू करने के लिए टेंडर जारी किए जाने है, उनके लिए भी मई माह के अंत तक पूरी तैयारी की जाए। उन्होंने अभियान के तहत प्रदेश के विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही र्स्पाेट्स एवं फिजिकल एजूकेशन के तहत विद्यालयो में ऐसी उपयोगी सामग्री क्रय करने को कहा, जिससे विद्यार्थियों को सीखकर आगे बढ़ने के अवसर मिलें।
श्रीमती खान ने बैठक के दौरान शिक्षा संकुल परिसर में सौन्दर्यीकरण और स्वच्छता के बारे में अधिकारियों से चर्चा करते हुए, यहां सड़कों एवं ट्रैक में सुधार के साथ पार्कों के विकास पर भी बल दिया। उन्होंने बैठक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए स्कूल खोलने, विद्यालयों के क्रमोन्नयन एवं सुदृढीकरण, निःशुल्क यूनिफार्म एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, नवाचारों से सम्बंधित गतिविधियां, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजूकेशन, आईसीटी, व्यावसायिक शिक्षा, टीचर एजूकेशन एवं ट्रेनिंग सहित अन्य कार्यक्रम, योजनाएं और गतिविधियों की प्रगति के बारे में फीडबैक लेते हुए विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने अभियान में गत वित्तीय वर्ष की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि सभी घटकों की उपलब्धियों में पिछले वर्षों की तुलना में गुणात्मक सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद के स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण गतिविधियों का कार्यक्रम आगामी 15 मई तक तैयार करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके बाद चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे, ताकि आगामी शिक्षा सत्र में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सके।
बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल एवं राकेश गुप्ता सहित वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त, अधीक्षण अधीक्षण, उप निदेशक और सहायक निदेशक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close