Rajasthan-छात्रों को बड़ी सौगात, पहली से 8वीं कक्षा तक मिलेगी फ्री स्कूल यूनिफॉर्म; 230 करोड़ रुपए किए मंजूर

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है. सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए 230 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इस निर्णय से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी निःशुल्क यूनिफॉर्म प्राप्त कर सकेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के बजट में श्री गहलोत ने समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म दिए जाने की घोषणा की थी. इससे विद्यार्थियों को नए सत्र में यूनिफॉर्म खरीदने की चिंता से मुक्ति मिलेगी तथा उनके परिवारों पर आर्थिक भार कम होगा.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास व नवीन भवनों के निर्माण के लिए 22.40 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. इस राशि में से 13.40 करोड़ रुपए आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने तथा अन्य विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं 9 करोड़ रुपए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में आंगनबाड़ी केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत कार्मिकों और बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी।

बता दें कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने देवनारायण अनुप्रति योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, देवनारायण पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 8 करोड़ रुपए, देवनारायण उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 135 करोड रुपए, देवनारायण गुरूकुल योजना के लिए 17.50 करोड़ एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए 20.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close