फढ़ें..क्या है लेफ्ट-टू-लेफ्ट फ्री…एडिश्नल एसपी ने बताया…लिखने और लिखवाने वालों पर होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने चौक  चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को “लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री” का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को रिहर्सल कर ट्रैफिक इंजीनियरिंग से भी परिचय कराया। यातायात टीम ने विशेष बैठकर सख्त निर्देश भी दिया कि यदि किसी गाड़ी की नम्बर प्लेट में स्चाइलिस राइटिंग पाया गया तो ना केवल गाड़ी मालिक बल्कि लिखने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि आज शाम को अधिकारियों के साथ चौक चौराहों पर ट्रेैफिक नियमों और ड्राइविग को लेकर जनता के बीच जीवन्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एडिश्नल एसपी यातायात नीरज चन्द्राकर की अगुवाई में ड्यूटी पर तैनात लोगों को आईटीएमएस की तकनिकी पहलुओं को बताया गया।

महाराणा प्रताप चौक और पुराना बस स्टैंड में पिक आवर्स के दौरान सभी को “लेफ्ट टू लेफ्ट फ्री” की जानकारी दी गयी। कर्मचारियों और अधिकारियों समेत वाहन चालकों को बाएं से बाएं संबधित यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया। डीएसपी संजय साहू ने बताया कि ब्लैक स्पॉट,  पार्किंग और यातायात व्यवस्था की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

दुकान संचालकों पर भी होगी कार्रवाई

यातायात एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ियों की नम्बर प्लेट पर मानक के खिलाफ लिखावट पाए जाने पर कार्रवाई होगी। नंबर प्लेट लिखने वाले दुकान संचालकों की बैठक के दौरान मामले को सख्त निर्देश दिया गया है।

बैठक में बताया गया कि इंग्लिश में स्टाइलिश, फैंसी नंबर प्लेट और नंबर प्लेट पर पदनाम, जाति, स्लोगन अंकित पाए जाने पर वाहन मालिकों और नम्बर लिखने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी। इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के मुख्य चौक- चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगे हैं।

यदि कोई वाहन चालक नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो ई-चालान किया जाएगा। वाहन चालक अपने वाहनों पर स्टाइलिश नंबर,आड़े तिरछे नंबर ना लिखवाएं। बावजूद इसके ऐसे नम्बर प्लेट पाए गए तो लिखने वालों पर कठोर कार्रवआई करेंगे।

close