पढ़िए भूपेश के बजट में बिलासपुर इलाके को क्या मिला..? सीपत में नई तहसील,तखतपुर के नेवरा में नया ITI, मरवाही को सब डिवीजन का तोहफा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में 2021- 22: के लिए अपना बजट पेश किया। सरकार में आने के बाद यह उनका तीसरा बजट था इस बजट में बिलासपुर। इलाके के लिए सीपत में नई तहसील की घोषणा की गई है। तखतपुर के नेवरा में नया आईटीआई बनेगा। इसी तरह मरवाही में नया सबडिवीजन बनाने की भी घोषणा की गई है। बिलासपुर नगर निगम में शामिल किए गए नए गांव में पेयजल की व्यवस्था के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।भूपेश सरकार के बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 11 नई तहसीलों की घोषणा की गई है। जिसमें बिलासपुर के सीपत सहित जांजगीर-चांपा जिले के सारा गांव, नांदघाट, सुहेला ,बिहार पुर ,चांदो ,रघुनाथपुर ,सरिया ,छाल, अजगर बहार ,बरपाली शामिल है । इसी तरह पांच नए अनु विभागों का गठन किया जा रहा है। जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही सहित लोहंडीगुड़ा ,भैयाथान, पाली और तोकापाल शामिल है। शिक्षा के क्षेत्र में नए आईटीआई स्थापित करने की घोषणा की गई है। जिसमें तखतपुर के नेवरा में आईटीआई मे नया आईटीआई बनाया जाएगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भूपेश बघेल ने शहरी विकास मद से बिलासपुर नगर निगम में शामिल किए गए नए गांवों में पेयजल सुविधा बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रदेश के हवाई सुविधाओं के विस्तार की भी चर्चा की। जिसमें उन्होंने बिलासपुर के बिलासा देवी केवट चकरभाटा हवाई अड्डे का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस हवाई अड्डे का विस्तार किया है। जहां से नियमित हवाई सेवा भी शुरू हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close