कलेक्टर का मिला निर्देश…स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालो पर बोला धावा…मॉडर्न पैथोलैब को टीम ने किया सीलबन्द

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-शहर के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक धावा बोला। संचालन दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर शहर के नामचीन पैथोलैब को टीम ने सील किया है। टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर शहर के विभिन्न नर्सिंग होम का भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया है।

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिलासपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों और नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल को अंजाम भी दिया है। टीम ने मिशन अस्पताल, यूनिटी अस्पताल, मॉडर्न सोनोग्राफी सेंटर, ओम नर्सिंग होम सरकंडा, साई बाबा अस्पताल जरहाभाठा में धावा बोला। सिम्स अस्पताल के सामने स्थित मॉडर्न पैथोलैब को सीलबन्द भी किया है। सीएचएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मॉडर्न पौथोलैब की तरफ मांग किए जाने के बाद भी संचालन का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। अनुपलब्ध दस्तावेज तीन दिनों के अन्तर जमा करने को कहा गया है। साथ ही पैथोलैब को सील भी किया गया है।

जानकारी देते चलें कि आयुष विभाग की संचालक श्रीमती नम्रता गांधी ने बिलासपुर भ्रमण के दौरान जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों और नर्सिंग होम का अनवरत निरीक्षण करने के निर्देश दिया है। इसी कड़ी में तहसीलदार शशिभूषण सोनी, मुकेश देवांगन और आकाश गुप्ता की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग ठिकानों पर धावा बोला है। साथ ही सबके खिलाफ उचित कार्रवाई को अंजाम भी दिया है।

close