हार की डर से कांग्रेसियों की रेणु जोगी को चिठ्ठी…रिजवी ने बताया…हो रही जग हंसाई

rijaviरायपुर—जनता कांग्रेस मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी नेताओं को कुण्ठा रोग का शिकार बताया है। उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. रेणु जोगी को परिवार के साथ पारंपरिक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुशासन नोटिस थमाए जाने पर चुटकी ली है।

Join WhatsApp Group Join Now

                            रिजवी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि डॉ.रेणु जोगी को पारिवारिक कार्यक्रम में अजीत जोगी के साथ बैठने के कारण कांग्रेस ने हताशा, कुण्ठा और बौखलाहट में अनुशासन का नोटिस थमाया है। कांग्रेस पदाधिकारियों की ऊलजलूल हरकत से कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई जा रही है। कांग्रेस जग-हंसाई की पात्र बन गई है। कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और जकांछ की लोकप्रियता से परेशान है। कांग्रेसियों ने डॉ. रेणु जोगी को नोटिस भेजकर अजीत जोगी के खिलाफ खीझ जाहिर की है।

यह भी पढ़ें -  वित्त, गृह विभाग,स्कूल शिक्षा सहित कई विभागों के सेक्शन अफसर इधर से उधर,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,देखे लिस्ट

              रिजवी ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने डॉ. रेणु जोगी को बेवजह नोटिस थमाया है। इससे जाहिर होता है कि विवाहित होकर भी कांग्रेस पदाधिकारियों को पति-पत्नी के पवित्र बंधन और नाजुक रिश्ते की जानकारी नहीं है।

        रिजवी ने प्रेस नोट जारी कर बताया पति के साथ बैठने पर कांग्रेस का नोटिस भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पदाधिकारियों के दिमागी दिवालियापन को उजागर करता है। इसे नासमझी भरा कदम करार देना उचित होगा। रिजवी ने कहा कि पिछले 14 सालों से राजनैतिक बेरोजगार कांग्रेस दूसरों का गुस्सा अपनों पर उतार रही है। अजीत जोगी के प्रदेश में धुंआधार दौरे से विचलित कांग्रेसी डॉ. रेणु जोगी को अकारण नोटिस देकर गुस्से का इजहार कर रहे हैं। गुस्से की मूल वजह आगामी चुनाव में कांग्रेस को अपनी पराजय स्पष्ट नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें -  तखतपुर में हुआ श्रीदेवी का श्राद्ध…. तेरहवीं पर मुंडन भी कराये… मृत्यु भोज भी हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...