इन मांगो को लेकर सहकारी समिति के कर्मचारी 1 से 5 अगस्त तक रहेंगे हड़ताल पर

Shri Mi
1 Min Read

अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में आदिम जाति सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने बाबत् संभाग आयुक्त के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।आदिम जाति सहकारी समिति के संभागीय अध्यक्ष ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सहकारी समिति के कर्मचारियों को नियमितीकरण और समान काम, समान वेतन की घोषणा की थी, लेकिन विगत साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है, जिससे नाराज संभाग के सहकारी समिति के कर्मचारी 1 से 5 अगस्त तक पांच दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, वहीं उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल में जाने से किसानों कि परेशानियां बढ़ जाएगी,किसानों को सहकारी समिति से मिलने वाले खाद बीज और नगदी चेक भुगतान जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान संत प्रताप सिंह, प्रबंधक सहकारी समिति लखनपुर,प्रभाकर सिंह, संभागीय अध्यक्ष, आदिम जाति सहकारी समिति एवम सैकड़ों लोग मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close