सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति जल्द दूर होने की उम्मीद, कमेटी की आखिरी मीटिंग इसी महीने,समय सीमा में पेश होगी रिपोर्ट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की वर्ग तीन के सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति की मांग को मानते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कमेटी का गठन किया था उसकी मियाद जल्द ही खत्म होने वाली है। फेडरेशन कमेटी के निर्णय का इंताजार कर रहा है। विषय पर चर्चा करने के लिए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन, जिला अध्यक्ष रायपुर हेम कुमार साहू जिला सचिव राजनांदगांव रामलाल साहू द्वारा आज रायपुर में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला शिक्षा सचिव कमलप्रीत , अवर सचिव व श्री काबरा सहित अंतर विभागीय कमेटी के सदस्यों के साथ कमेटी के संबंध में बातचीत हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने बताया कि फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि दल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह से मिला और उन्होंने ने हमे बताया कि समय सीमा के अंदर आप लोगों की कमेटी का निर्णय सरकार को सौंपी दिया जाएगा कमेटी की अंतिम बैठक इस महीने होगी।

मीडिया प्रभारी राजू ने बताया कि कमेटी के सदस्य श्री काबरा के द्वारा बताया गया।मुख्यमंत्री द्बारा निर्देशित कमेटी अपना काम समय से कर रही है। कमेटी कि कार्यवाही विवरण सोमवार को पुट अप किया जाएगा।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भर के सहायक शिक्षक कमेटी के निर्णय को बड़ी उम्मीद मान कर चल रहे है। हमे सरकार पर भरोसा है कि इस बार सकारात्मक परिणाम आएंगे। वेतन विसंगति दूर नही हुई और मांगे समय सीमा में पूरी नहीं होती है तो संगठन निराश होकर कड़े निर्णय लेने के लिये बाध्य होगा फिलहाल ऐसी स्थिति तो दिखाई नही दे रही है। अधिकारियो ने भी प्रदेश के सहायक शिक्षको के पक्ष में शुभ संकेत दिए है।

फेडरेशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक नेता शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता, सी.डी. भट् , सिराज बक्स, बलराम यादव, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, रंजीत बनर्जी अश्वनी कुर्रे, रवि प्रकाश लोह सिंह, प्रेमलता शर्मा ,भूपेश पाणीग्रही, अजय साहू, श्रीमती प्रभा साहू, दीप्ति बिसेन, श्रीमती सरोज वर्मा, गरिमा शर्मा, श्रीमती चमेली ध्रुव संकीर्तन नंद, हेमेंद्र चंद्रहास, राजवीर किरार, संत कुमार साहू, विनीता साहू, जयंती उसेंडी, पूर्णिमा पांडे आदि ने कमेटी के अब तक के कार्यो पर हर्ष व्यक्त किए हैं। और उमीद जताई है कि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी जायगी । यदि सकारात्मक परिणाम नहीं आए तो आंदोलन का विकल्प अब भी खुला हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close