Sawan Ka Pahla Din -सावन का पहला दिन मंगलागौरी व्रत हो रहा शुरू, जानिए महत्व पूजा विधि

Shri Mi
4 Min Read

Sawan Ka Pahla Din: सावन का पहला दिन मंगलागौरी व्रत: मंगलवार 4 जुलाई से शुरू हो रहा सावन के पहले दिन मंगलागौरी का व्रत होगा। इस दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा का विधान है। इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सावन शिव भक्ति के लिए जाना जाता है। इसलिए सब पूरी तरह से शिव की साधना में लीन होते हैं। कहा जाता हैं कि माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए सावन महीने में ही कठोर तप किया था तथा उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

वही सावन में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है तथा विवाह में आ रही दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं.Sawan Ka Pahla Din

साल 2023 सावन का पहला दिन मंगला गौरी व्रत है। इसी दिन से सावन महीने की शुरुआत भी हो जाएगी। सावन में अधिकमास लगने की वजह से सावन दो महीने का होगा और सावन में 9 मंगलवार पड़ेंगें। इस प्रकार से इस वर्ष सावन में कुल 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे, जिसमें सावन मास के चार और अधिकमास के 5 मंगला गौरी व्रत होंगे।

शुभ योग में सावन की शुरूआत मंगलागौरी व्रत

  • सावन का पहला मंगला गौरी व्रत मंगलवार 4 जुलाई को रखा जाएगा। इस दिन सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।
    पहले मंगला गौरी व्रत पर इंद्र योग तथा त्रिपुष्कर योग भी रहेगा।
    मंगला गौरी व्रत की पूजा के लिए प्रातः 08:57 से दोपहर 02:10 तक का समय शुभ रहेगा।
    सुबह 10:41 तक लाभ मुहूर्त और 12:25 से 2:10 तक अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त रहेगा

      •  सावन के पहले दिन ही मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई को है।
      • सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई को है।
      • श्रवण अधिक मास का पहला मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई को है।
      • श्रावण अधिक मास का दूसरा मंगला गौरी व्रत 25 जुलाई को है।
      • श्रावण अधिक मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त को है।
      • श्रावण अधिक मास का चौथा मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त को है।
      • सामान्य श्रावण का तीसरा मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त को है।
      • सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त को है।

मंगला गौरी व्रत क्यों रखा जाता है?Sawan Ka Pahla Din
सावन में पड़ने वाले सभी मंगलवार के दिन मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की मनोकामना से व्रत रखकर पूजा करती हैं। मान्यता है कि, कुंवारी कन्याएं अगर इस व्रत को करती हैं तो उन्हें उत्तम व योग्य वर की प्राप्ति होती है। साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं

जिन लोगों का विवाह मंगल दोष या किसी अन्य वजहों से नहीं हो रहा है, वो मंगला गौरी व्रत के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। पूजा में श्री मंगला गौरी मंत्र ‘ॐ गौरीशंकराय नमः’ का 108 बार जाप करें। जब पूजा समाप्त हो जाए तो मां गौरी के चरण में सिंदूर चढ़ाएं तथा ऊंगली में बचा हुआ सिंदूर अपने माथे पर लगा लें। इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।Sawan Ka Pahla Din

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close