संविदा कर्मचा्रियों ने छेड़ा जंग…प्रदर्शकारियों ने कहा..सरकार को निभाना होगा वादा…नियमितिकरण से कोई समझौता नहीं

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सरकन्डा स्थित खेल परिसर में पहले दिन छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पहले दिन संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।  नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में सभी विभागों के संविदाकर्मियों की मौजूदगी होगी। 
छत्तीसगढञ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एलान के साथ पहले दिन खेल परिसर में एकजुटता दिखाया। संगठन के नेता श्याम मोहन दुबे ने बतााय कि धरना प्रदर्शन में सभी विभागों के संवीदा कर्मचारी शामिल होंगे। इस दौरान संविदाकर्मी सरकार पर नियमितिकरण की मांग को लेकर दबाव बनाएंगे। 
 सभी विभागों के कर्मचारी संविदाकर्मी संगठन प्रमुखों ने खेल परिसर पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। धरना प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, उच्च तकनीकी शिक्षा, कृषि विभाग (आत्मा), शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान सभी ने सरकार से गुहार लगाते हुए जन घोषणा पत्र में किये गये वादे नियमितीकरण को जल्द पूरा करने को कहा।  श्याम मोहन ने आरोप लगाया कि सरकार अपने किए वादे को लेकर पूरी तरह उदासीन है। लगातार मांग के बाद भी हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अनियमित कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हैं । सरकार को जल्द से जल्द अपना वादा पूरा करना होगा।
श्याम मोहन ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में अनियमित कर्मचारी धरना  प्रदर्शन कर नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। एक ख अस्सी हज़ार अनियमित कर्मचारियों ने संकल्प लिया है कि यदि सरकार ने वादा नहीं निभाया तो हम कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश स्तर पर अभियान चलाएंगे।
संगठन नेता ने बताया कि हड़ताल से कमोबेश सभी विकासखंड का कामकाज प्रभावनित हुआ है। मंगलवार को नियमित कर्मचारियों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए धरना देंगे। 
close