स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव 

Shri Mi
2 Min Read

स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जहाँ जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए शाला प्रवेश उत्सव में छात्र/छात्राओं को तिलक लगाकर फूल गुच्छ से स्वागत किया गया,। इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता एवं यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश भी वितरण किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने शाला प्रवेश उत्सव पर सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी ।

बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आना है, अध्ययन करना है जो समझ में नहीँ आता है उसे अपने शिक्षक से पूछे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसमें संसाधन की कमी नहीँ है, बेहतरीन शिक्षक इस विद्यालय में अध्यापन कार्य संपादित कर रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षक काम कर रहे है स्कूल के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की कठिनाई दूर करने में सहयोग करें । पतराटोली सेजस में शैक्षणिक गुणवत्ता लाएं और प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन करें । ज़िले के 13 बच्चों ने प्रदेश में दसवीं बोर्ड में मेरिट में आये इसी दृष्टिकोण से लक्ष्य बना कर काम करें  स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि

विगत वर्षों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा हैपाठ्य सहगामी क्रिया कलाप का नियमित एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है विभिन्न खेलकूद हेतु खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है, सांस्कृतिक क्रियाकलापों का आयोजन समय – समय पा किया जाता है

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत भी किया जाता है । स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थिओं का भी सम्मान किया जाता है । विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा प्राचार्य के मार्गदर्शन में समर्पित भाव से विद्यालय में अध्यापन कार्य संपादित किया जाता है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close