School Holiday: त्योहारों में इतने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल,

Shri Mi
3 Min Read

School Holiday, School Holiday News :आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है।मीडिया रिपोर्ट अनुसार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 12 नवंबर को दीपावली की छुट्टी रहेगी जबकि 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य पर बंद रखा जाएगा 15 नवंबर को भाई दूज के उपलक्ष्य पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि 19 नवंबर को छठ पूजा और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले 28 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा अभी 28 से 30 अक्टूबर तक स्कूलों में 3 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। 28 को 12वीं की जयंती पर स्कूलों को बंद रखने की आदेश जारी किए गए थे। 30 अक्टूबर सोमवार को जिला अमृतसर के सरकारी दफ्तर सहित स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है। गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को मनाने के अवसर पर 30 अक्टूबर को स्कूल के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है। स्थानीय छुट्टी घोषित होने के कारण सभी स्थानीय स्कूल कॉलेज दफ्तर बंद रहेंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया हैं। दफ्तर बोर्ड और कॉरपोरेशन को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली में नवंबर और दिसंबर में कुल 8 दिनों तक स्कूल को बंद रखा जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किया गया है। दिल्ली के सभी शैक्षणिक सहित शासकीय, अर्ध शासकीय निजी स्कूलों में 1 से 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है। 12 नवंबर को दीपावली सहित 15 नवंबर को भाई दूज पर स्कूल बंद रहेंगे। 19 नवंबर को मा पर भी गुरु तेग बहादुर पुण्यतिथि पर 24 नवंबर को और 27 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा।दिसंबर महीने में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्रिसमस और नव वर्ष के उपलक्ष्य पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने पहले चरण के तहत 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में 7 नवंबर को सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।  इन सभी सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद रखा जाएगा। कार्यालय को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close