Shani Vakri 2023: आज रात से 140 दिन शनि देव चलेंगे वक्री गति,.राशियों पर शुरू होगा साढ़ेसाती का प्रभाव

Shri Mi
4 Min Read

Shani Vakri 2023/ग्रहों और नक्षत्रों का हमारे जीवन पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र (AstrologY) में विश्वास करने वाले लोग जीवन के अहम निर्णयों को ग्रहों के चाल के अनुसार ही लेना पसंद करते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी कुछ ऐसा कोई कदम उठाने की सोच रहे हैं तो आपको न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) की इस महीने शुरू हो रही इस चाल के बारे में जरूर जानना चाहिए. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह कर्मफलदाता और न्याय के कारक माने जाते हैं.

शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं, यह किसी एक राशि में करीब ढाई सालों तक रहते हैं, आने वाले दिनों न्याय के देवता शनि देव अपनी स्वराशि यानी कुंभ में रहते हुए 17 जून को रात 10 बजकर 55 मिनट पर वक्री अवस्था में चले जाएंगे और 4 नवंबर को मार्गी होंगे. शनि देव 140 दिन के लिए वक्री होंगे.Shani Vakri 2023

 वृश्चिक और कर्क राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव 
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ रहा है. वहीं वृश्चिक और कर्क राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव पड़ेगा. शनि का प्रभाव देश-दुनिया और वातावरण (Climate) पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ेगा देश का नाम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रगति होगी, लेकिन प्राकृतिक आपदा प्रभावित कर सकती है. आतंकी घटनाएं बढ़ सकती हैं. महत्वपूर्ण पद वालों को सुरक्षा और सेहत का खासतौर से ध्यान रखना होगा. देश में अस्थिरता बढ़ सकती है. शनि के शुभ प्रभाव से लोगों के रुके हुए काम पूरे होंगे.

प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सामने आएंगे. कुछ नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है. प्रमोशन हो सकता है. कामकाज की जिम्मेदारी भी बढ़ने के योग हैं. बिजनेस करने वालों के भी काम करने की जगह पर बदलाव होगा. निवास स्थान  भी बदल सकती है. वहीं, इसके अशुभ प्रभाव से कुछ लोगों को पैर में या हड्डी की चोट लग सकती है. ऑपरेशन की स्थिति भी बनेगी.

शनि के अशुभ में कमी लाएंगे ये उपाय
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि शनि के अशुभ असर से बचने के लिए रोज ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें. शनि मंदिर में तिल के तेल का दीपक लगाएं. शनि देव को तिल का तेल और काली उड़द चढ़ाएं. घोड़े की नाल का छल्ला मीडिल फिंगर में पहनें. जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं और साथ ही कपड़े, पानी, छाता और जूते-चप्पल का दान करें. रोज सुबह जल्दी पीपल के पेड़ पर काले तिल मिलाकर पानी चढ़ाएं.Shani Vakri 2023

– 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानिए 
मेष ((Aries): धन और करियर के लिए उत्तम समय है.
वृषभ (Taurus): स्थान परिवर्तन,संपत्ति और पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा.
मिथुन (Gemini): माता-पिता की सेहत का ख्याल रखना होगा.
कर्क (Cancer): अपनी सेहत और पारिवारिक जीवन पर सबसे ज्यादा ध्यान दें.
सिंह (Leo): कारोबार और साझेदारी में समस्या हो सकती है.
कन्या (Virgo): शत्रु और विरोधी परास्त होंगे. करियर में लाभ मिलेगा.
तुला (Libra): संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी में निवेश के योग हैं.
वृश्चिक (Scorpio): स्थान परिवर्तन के योग हैं. करियर में बड़े बदलाव होंगे.
धनु (Sagittarius):  इस समय सभी रुके हुए काम पूरे होंगे.विदेश यात्रा योग है.
मकर (Capricorn): पारिवारिक समस्याओं का ध्यान रखें. वाणी पर संयम रखें.
कुंभ (Aquarius): कारोबार और विवाह के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है.
मीन (Pisces): साढ़ेसाती से जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close