Rajasthan: 8 IPS अधिकारियों का तबादला, 6 IAS को भी मिली नई जिम्मेदारी

Shri Mi
2 Min Read

IAS-IPS Transfer: राजस्थान सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के आठ और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 11 अधिकारियों के तबादले (Transfer) और पदस्थापन किए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने इस बारे में चार अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार छह आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जबकि दो का पदस्थापन किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहीं आईएएस अधिकारी आरुषि अजेय मलिक (Arushi Ajay Malik) को शासन सचिव एवं आयुक्त (बाल अधिकारिता विभाग) बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस एच. गुइटे (H Guite) को आयुक्त (नि:शक्तजन) पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आईएएस श्रुति भारद्वाज (Shruti Bhardwaj), उत्साह चौधरी (Utsah Choudhary) और अवधेश मीणा (Avdesh Meena) का तबादला किया गया है.

इन IPS अधिकारियों को मिला नया पद और नई जिम्मेदारी
वहीं, आईपीएस अधिकारियों के तबादले सूची में अतिरिक्त महानिदेशक (जेल)  मालिनी अग्रवाल, सचिन मित्तल, विजय कुमार सिंह, गौरव श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, समीर कुमार सिंह, संजीव नैन, वंदिता राणा का नाम शामिल है. आईपीएस मालिनी अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) बनाया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती) सचिन मित्तल को इस पद के साथ-साथ अतिरिक्त महानिदेशक (साइबर अपराध) का प्रभार भी दिया गया है. दौसा के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन को हटाकर जयपुर भेज दिया गया है जबिक उनकी जगह आईपीएस वंदिता राणा को पदस्थापित किया गया है.

IPS संजीव नैन को मिला नया शहर और नई जिम्मेदारी
आईपीएस विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) बनाया गया है. वह पहले जयपुर में साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे. गौरव श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय भेजा जा रहा है.वहीं, राजेंद्र सिंह को आरएसी का महापुलिस निरीक्षक बनाया गया है. समीर कुमार सिंह को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का प्रिंसिपल बनाया गया है. संजीव नैन को अब जयपुर शहर (पश्चिम) का पुलिस उपायुक्त घोषित किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close