मनरेगा के पांच कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी,यह है मामला

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर- कलेक्टर महादेव कावरे ने 5 जनपद  पंचायत के  कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को कारण बताओं नोटिष जारी कर जवाब तलब किया है। जिसमें जनपद पंचायत मनोरा के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संतोष कुमार गाड़ा, जनपद पंचायत बगीचा के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तरूण कुमार सिंह, पत्थलगांव जनपद के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आत्माराम भगत, जषपुर जनपद के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विकास प्रभात एक्का एवं फरसाबहार जनपद के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कुमारी नमिता ठाकुर को कारण बताओं नोटिष जारी किया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे ने कारण बताओ नोटिस में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत  जिले में शत् प्रतिशत ग्राम पंचायतों का 31 जुलाई 2021 तक जीआईएस जीपी प्लान तैयार किए जाने हेतु निर्देष दिए है। जिस  संबंध में प्राथमिकता के आधार पर चयनित ग्राम पंचायतों का 24 जून 2021  तक डीपीआर तैयार कर केएमएल  फाईल एमआईएस में अपलोड कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं केएमएल फाईल अपलोड नहीं कराए गए उप अभियंता-तकनीकी सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए जिला कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किन्तु आपके द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चयनित ग्राम पंचायतों का ना ही केएमएल फाईल अपलोड  कराया गया है एवं ना ही संबंधित उप अभियंता-तकनीकी  सहायक को दिए गए समय-सीमा पर ग्राम पंचायतों का केएमएल फाई एमआईएस में अपलोड नहीं कराए जाने के कारण राज्य स्तर पर जिले की छवि धुमिल हो रही है एवं आपको ज्ञात हो कि उक्त कार्य का सतत् निरीक्षण मोर्ड दिल्ली जीओआई द्वारा भी किया जा रहा है एवं उच्च अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। आपका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरित है।

कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जीआईएस बेस्ड जीपी प्लान अंतर्गत एमआईएस में फ्रीज किए गए समस्त ग्राम पंचायत में से प्राथमिकता के आधार पर चयनित ग्राम पंचायत का जीआईएस बेस्ड डीपीआर तैयार कराकर 02 दिवस के भीतर केएमएल फाई एमआईएस में अपलोड कराते हुए आना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें,। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close