छत्तीसगढ़ सिधी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बनने पर नानक रेलवानी का सिंधी समाज ने किया सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । सिंधी समाज बिल्हा के द्वारा नगर के लाड़ले सिंधुरत्न नानक रेलवानी का छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने सम्मान किया ।इस अवसर पर एक समारोह का आयोज़न कइयआ गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सोमवार को आयोज़ित समारोह में समाज के लोगों ने कहा कि सिंधी समाज बिल्हा से नानक रेलवानी को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिंधी साहित्य अकादमी बोर्ड के उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उनक़े द्वारा यह पद सुशोभित करने से छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरा समाज गौरवान्वित हुआ है एवं बिलासपुर जिले को सम्मान मिला है ।उसके लिए समाज ने बिल्हा के समाजसेवी नानक रेलवानी के द्वारा समाज के लिए किए गए सेवा को महत्वपूर्ण माना । इस सम्मान समारोह में नवनियुक्त छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी बोर्ड के उपाध्यक्ष नानक रेलवानी ने भावुक होकर कहा कि समाज के इस सम्मान के लिए प्रमुख जनों का सदैव समाज का ऋणी रहूंगा । समाज सेवा मुझे मेरे पिता से विरासत में मिली है । उसका मैं हमेशा सम्मान करूंगा । आज जो यह पद मुझे मिला उसके लिए मैं सिंधी समाज एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सदैव ऋणी रहूंगा ।

सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष राजपाल रामानी, रेलू मल हिंदुजा ,भीख चंद बजाज, दिलीप गेहाणी ,शंकर चागलानी, ढालूराम माधवानी ,रमेश बजाज ,दिनेश माखीजा ,रमेश मंगवानी, नंदलाल माधवानी, राधा किशन मिहानी, महेश माखीजा, विजय नवानी ,किशोर बजाज ,अमर लाल चागलानी ,गोपी रामानी ,दिलीप भोजवानी, विनय भोजवानी ,अजय चागलानी ,करण जैसवानी, संजय रमानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे ।सम्मान समारोह कार्यक्रम सफल संचालन विकास माखीजा एवम् आभार एल्डरमैन गोल्डी पंजवानी ने किया ।

close