स्पीक मैके का ‘अनुभव’ कार्यक्रम इस बार आधारशिला विद्या मंदिर में भी..,जानिए – यह सम्मेलन क्यों है आपके लिए ख़ास..?

Chief Editor
9 Min Read

बिलासपुर ।  विगत ४५ वर्षों से स्पिकमेके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ़ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंग्स्ट यूथ) द्वारा भारतीय शिक्षा में सार्थक बदलाव एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा है | संस्था ने न केवल भारतीय कलाओं, संस्कृति एवं विरासत को संजोने का कार्य किया है बल्कि स्कूल, कॉलेज के लाखों युवाओं को इसके प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाया है | संस्था की ओर से इस बार अनुभव कार्यक्रम का आयोज़न 29 मई से 4 जून तक किया ज़ा रहा है। जिसमें देश के सात स्थानों के साथ ही बिलासपुर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आधारशिला विद्या मंदिर को भी चुना गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्पिक मैक़े के डॉ.अज़य श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में संस्था द्वारा एक ‘सम्मलेन’ करवाया जाता है । जिसमें पूरे देश भर से युवा इक्कट्ठे होते हैं – इनमें कई  आई. आई. टी और आई. आई. एम  के विद्यार्थी भी शामिल रहते हैं | ये विद्यार्थी शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं लोक कला के विश्व विख्यात गुरुओं से संवाद करते हैं एवं उनके साथ कलाओं का अभ्यास करते हैं |

अनुभव के पिछले तीन संस्करण –  जून 2020, जून  2021 एवं अक्टूबर 2021 में आयोजित किये गए | पहला संस्करण का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था |

यह सम्मलेन यूँ तो ऑफलाइन होता था पर कोविड की वजह से विगत वर्षों में यह ऑनलाइन करवाया गया । ताकि युवा इस तरह के कलाकारों से बात करने एवं उनसे सीखने का अवसर न गंवाए | इस प्रकार अप्रैल 2020 से मार्च २०२२ तक करीब 1000 से अधिक कार्यक्रम करवाए गए |

इस वर्ष  अनुभव कार्यक्रम का चौथा संस्करण करने जा रहे हैं ।  जो कि मई २९ से 4 जून तक आयोजित किया जायेगा | इसके साथ हम स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहें हैं और इस सीरीज को विश्व विख्यात कलाकार स्वर्गीय पंडित शिव कुमार शर्मा को समर्पित कर रहे हैं | उन्होंने स्पिकमेके को संस्था के शुरूआती वर्षों से ही बहुत प्रेरणा दी एवं पूरे कार्यक्रम को बहुत सहयोग दिया | उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए हम कृतज्ञता एवं गौरव का अनुभव करते हैं |

एक अनूठा नवाचार एवं प्रयोग

अनुभव कार्यक्रम में पहली बार हम कार्यक्रम का आयोजन हाइब्रिड माध्यम से कर रहे हैं जिसमें 200 विद्यार्थी आवासीय माध्यम से जुड़ेंगे और बाकी ऑनलाइन माध्यम से अपने घरों से जुड़ेंगे | इस वर्ष

आधारशिला विद्या मंदिर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ सहित

अलायन्स विश्वविद्यालय, अनेक्कल, कर्नाटक

,आई. आई. टी, धारवाड़, कर्नाटक

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट, गुजरात

रेवा यूनिवर्सिटी, बेंगुलुरु, कर्नाटक

श्रीमती इंदिरा गाँधी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु

विजयभूमि यूनिवर्सिटी, करजात, महाराष्ट्र  में आयोज़न क़िया जा रहा है।  

हाइब्रिड क्यों ?

उन्होने आगे बताया कि कोविड के बाद किसी एक कैंपस का 1500 विद्यार्थियों के साथ इस कार्यक्रम को करना दुष्कर लग रहा था | अतः हमने छोटे समूहों में इसे करने का निर्णय लिया जिसमें छात्र-छात्राएं योग एवं किसी कला माध्यम को सीधा गुरु के माध्यम से सीखें और बाकि कक्षाएं ऑनलाइन हों | शाम के सत्रों के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को कुछ संस्थानों में  ‘लाइव परफॉरमेंस’ कलाकार खुद उपस्थित रहेंगे जैसे – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, पुणे यूनिवर्सिटी, डी. पी. एस पुणे, आधारशिला विद्या मंदिर, आदि |

 ऐसे छात्र-छात्राएं जो इन कैंपस में नहीं आ पा रहे हैं – वे अपने घर से भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकते हैं | इस कार्यक्रम को विशेष इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि यह विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति दे तथा स्वस्थ एवं आनंददायक वातावरण में कुछ सृजनात्मक सीखने एवं करने के लिए प्रेरित करे | 

यह सम्मलेन कैसे आपके लिए खास है ?

विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज से आये विद्यार्थी महान गुरुओं से विभिन्न प्रकार के योग एवं कलाओं को सीखेंगे एवं कुछ कार्यक्रमों को भी प्रत्यक्ष या ऑनलाइन माध्यम से बड़े स्क्रीन पर देखेंगे | सम्मलेन के दौरान नाद योग, हठ योग, ध्यान, शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोक कलाएं, क्राफ्ट, लेक्चर, चर्चा, कला, संस्कृति एवं पर्यापरण को समझाया जायेगा |

यह सबकुछ एक आश्रम जैसे माहौल में होगा – विद्यार्थी सहज ही महान कलाकारों एवं गुरुओं से संवाद कर सकेंगे |   

अनुभव 4.0 के दौरान सुबह की शुरुआत अनुभवी शिक्षकों द्वारा नाद योग एवं हठ योग के सत्रों से होगी एवं ध्यान सत्र ब्रह्मकुमारी के शिक्षक द्वारा कराया जायेगा | इसके बाद विभिन्न शास्त्रीय संगीत, नृत्य, क्राफ्ट, चित्रकारी एवं  अन्य कलाओं की कक्षाएं लगेंगी | दोपहर के सत्र के बाद संवाद, फिल्म स्क्रीनिंग, एक्सपर्ट टॉक और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा | शाम के सत्र में विख्यात कलाकारों को लाइव या स्क्रीन पर देखने का अवसर प्राप्त होगा |  आख्सिरी दो दिन विशेष रहेंगे | समापन से पहले की शाम का कार्यक्रम शाम 9 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगा |

आखिरी दिन हेरिटेज टूर एवं वर्चुअल टूर करवाया जायेगा |

ऑनलाइन माध्यम में २५ कार्यशालाओं  को ऑनलाइन प्रस्तुत किया जायेगा एवं भारत के प्रत्येक कोने से २५०० से अधिक विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग करेंगे | इनमें से कुछ कक्षाएं स्पिकमेके यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेंगी | 

अनुभव 4.0 से जुड़े कलाकार

बेगम परवीन सुल्ताना, उस्ताद वासिफुद्दीन डागर, गुरु घनाकंता बोरा, पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार, विद्वान उमलायापुरम के. शिवरामन, विद्वान सिक्किल गुरुचरण, विदुषी कन्याकुमारी, पंडित उल्हास कशालकर, पंडित राजेंद्र गंगनानी, पंडित नित्यानंद हल्दीपुर, विदुषी कपिला वेणु, पंडित वेंकटेश कुमार, विदुषी सुगुण वरादाचारी, विदुषी श्रुति सदोलिकर, विदुषी एस. सौम्या |

पूर्व अनुभव

हमारा पिछला सम्मलेन, अनुभव 3.0 का आयोजन 9 से 15 अक्टूबर 2021 में किया गया था एवं इसमें अनेक देशों से 15000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 150 से अधिक कार्यशालाओं में प्रतिभाग किया था | इसमें भारत, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात आदि के ७५० से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से जुड़े |

इन सात दिनों में विद्यार्थियों को 20 लोक कलाकार, 40 पारंपरिक चित्रकला कलाकार, 40 कर्नाटिक एवं शास्त्रीय संगीत की कार्यशालाओं, 50 से अधिक नृत्य कार्यशाला में भाग लेने का अवसर था |

कोविड-19 के बाद, शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाएं देखने को मिली हैं एवं तरुणों एवं युवाओं पर बौद्धिक-भावनात्मक रूप से फर्क पड़ा है | ऐसे में योग, ध्यान, कला, संस्कृति एवं मूल्य आधारित शिक्षा की जरुरत अब पहले से भी अधिक मालूम पड़ती है ताकि बच्चे जीवन की अनिश्चितता का दृढ़ता के साथ सामना कर पायें |

हमें आशा है कि अनुभव 4.0 की मदद से हम विद्यार्थियों को शांति, आनंद,  मनोबल, सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति, आदि अहसास करने एवं इन्हें अपने अंदर प्रखर करने की कला दे पाएंगे |

अधिक जानकारी के लिए निम्लिखित लोगों से संपर्क किया जा सकता है।

 डा. अजय श्रीवास्तव  (सीनियर वालंटियर , स्पिकमेके)

(M): +91 6263077789

 श्रुति प्रभाला , (कोऑर्डिनेटर, स्पिक मेके)

 (M): +91 9340780729

  जी. आर मधुलिका  (प्रिसिपल – आधारशिला विद्या मंदिर)  

 (M): +917489412284

close