Staff Selection Paper Leak: स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए राजभवन के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

Staff Selection Paper Leak।झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) नियुक्ति परीक्षा के पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आक्रोशित हजारों छात्रों ने शनिवार को रांची में राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अखिल झारखंड छात्रसंघ के आह्वान पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने मोरहाबादी मैदान से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए राजभवन के समक्ष पहुंचे।Staff Selection Paper Leak

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि आयोग उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। पेपर लीक कांड में कई बड़े अफसरों की संलिप्तता है। एसआईटी जांच के नाम पर सरकार सिर्फ खानापूर्ती कर रही है। बड़े स्तर पर साजिश के खुलासे के लिए सीबीआई जैसी एजेंसी से जांच कराई जाए। इस मांग को लेकर राजभवन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।Staff Selection Paper Leak

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन इसका पेपर परीक्षा के पहले लीक हो गया था। इसके बाद कमीशन ने सभी पेपर की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस मामले में रांची पुलिस की एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सहित तीन लोगों को हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।Staff Selection Paper Leak

एसएससी-सीजीएल की परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नेतृत्व ओम वर्मा, विशाल महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस कर रहे थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close