चलती कार में बरामद हुआ नशे का जखीरा…कार समेत करीब 9 लाख का माल बरामद…तीनों तस्करों को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— कोनी और एन्टी क्राईम की संयुक्त पुलिस टीम ने रणनीति तैयार कर नशे का जखीरा बरामद किाय है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों के पास से संयुक्त टीम ने एक कार और नगदी रकम भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का अपराध दर्ज हुआ है। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गाय है।
पकड़े गए तीनो आरोपियों का नाम,पता और ठिकाना
1)सद्दाम खान पिता आफताब खान, निवासी हेमुनगर,थाना तोरवा,बिलासपुर।
2)मोहम्मद राजिक पिता स्व.मोहम्मद सलीम खान, निवासी चुचुहियापारा, गणेश नगर।
3) शेख सलमान पिता स्व.शेख हबीब, निवासी नयापारा, गणेश नगर, सिरगिट्टी।
कोनी थानेदार प्रसाद सिन्हा के अनुसार मुखबिर ने जानकारी दिया कि सफेद रंग के कार क्रमांक-CG10AB-6062 में तीन व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिलासपुर से रतनपुर लेकर जा रहे है। जानकारी के बाद कोनी  पुलिस और ए.सी.सी.यू. की संयुक्त टीम ने संतोष पेट्रोल पम्प के आगे, कोनी में घेराबंदी किया। 
मुखबिर के बताये अनुसार कार क्रमांक-CG10AB-6062 में तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। कार रोककर तीनों से पूछताछ की कार्रवाई की गयी। तीनों अपना नाम सद्दाम खान, मोहम्मद राजिक और शेख सलमान बताया।
छानबीन के दौरान कार में 240 नग प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली दवाई बरामद किया गया। तीनों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार क्रमांक-CG10AB-6062 दो महंगी मोबाईल, और नगद  4500 रुपये जब्त किया गया। बरामद सामान की कीमत करीब 9 लाख रूपयों से अधिक है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा-21, 22 के तहत अपराध दर्ज किया। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
close