थाना में निगरानीशुदा गुंडा बदमाशों की परेड.,.दिया गया सख्त निर्देश…शांति में खलल का मतलब..पुलिस की सख्त कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर पुलिस कप्तान के निर्देश पर निगरानीशुदा गुंडा बदमाशो को तलब कर शांति व्यवस्था में बाधा बनने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाशों को समझाइश दी गयी है। सभी 8 गुंडा बदमाश और 5 निगरानीशुदा बदमाशों को  सख्त लहजे में ना केवल सख्त लहजे में समझाया गया है। बल्कि अशांति फैलाने की सूरत में सख्त कार्रवाई के बारे में भी बताया गया है।
सिटी कोतवाली थानेदार ने बताया कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सभी लोगों को शांति पूर्वक त्यौहार मनाने का निर्देश दिया गया है। खासकर क्षेत्र के गुन्डा बदमाशों को बुलाकर व्यवस्था में खलल डालने की स्थिति में कठोर कदम उठाए जाने की जानकारी दी गयी है। कोतवाली क्षेत्र के 5 निगरानीशुदा बदमाशों के अलावा , 8 गुंडा बदमाशों को बताया गया कि पुलिस की सभी लोगों की एक एक गतिविधियों पर नजर रहेगी। 
हिस्ट्रीशीटरों का नाम
  इस दौरान थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश दिलीप उर्फ मिट्ठू  निवासी पचरी घाट, अविनाश सिंह उर्फ गोल्डी निवासी कतियापारा,आदित्य घोरे रे  निवासी दुर्गा मंदिर के पास दयालबंद,संजय मिश्रा उर्फ चोखे निवासी तेलीपारा,मनोज कश्यप निवासी पुराना बस स्टैंड,संजय उर्फ संजू निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा, सुधीर जानोकर निवासी कर्बला,नानू उर्फ बलराम निवासी गोंडपारा, करण सोनकर निवासी नारियल कोठी दयालबंद, बाबा उर्फ संतोष निवासी कर्बला,अमित उर्फ विक्की गुलहरे निवासी तेलीपारा, सचिन गोरख निवासी शिवाजी मार्ग टिकरापारा, सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम निवासी  खपरगंज और सैफू उर्फ शोएब खान निवासी फजलवाड़ा ।
धारदार हथियार के साथ पकड़ाया आरोपी
सिटी कोतवाली थानेदार प्रदीप आर्य ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर तिलक जायसवाल को गंडासा लहराते पुराना हाईकोर्ट के पीछे टिकरापारा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आने जाने वालों को धारदार हथियार लहराते हुए दशहत फैला रहा था। मौके पर दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
close