आपरेशन निजात..रतनपुर और तोरवा पुलिस की कार्रवाई..दो आरोपी गिरफ्तार..भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद

Editor
2 Min Read
बिलासपुर— तोरवा और रतनपुर पुलिस ने अलग अलग ठिकानों पर आपरेशन निजात के तहत अभियान चलकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। तोरवा पुलिस ने अभियान के दौरान करीब 9 लीटर शराब बरामद किया है। एक अभियान में रतनपुर पुलिस ने आरोपी के साथ दस लीटर शराब जब्त किया है। दोनो ही मामलों में पुलिस ने आबकारी की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है। 
कोचिया के खिलाफ तोरवा पुलिस कार्रवाई
तोरवा थानेदार उत्तम साहू ने बताया कि आपरेशन निजात के तहत अभिायन चलाकर अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रथम ऊर्फ सूर्या मलिक है। आरोपी को बापू नगर के पास से पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर की गयी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से करीब 9 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर वाहन इंतजार के दौरान पकडा गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले किया गया। 
दस लीटर शराब के साथ रतनपुर में पकड़ाया आरोपी
रतनपुर पुलिस के अनुसार  आपरेशन निजात के तहत दस लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब  भेड़ीमुडा से बरामद किया गया है। स्थानीय निवासी आरोपी प्रमोद राव मराठा को भी गिरफ्तार भी किया है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से करीब दस लीटर शराब जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया है।
close