चिटफण्ड कार्रवाई पर गंभीर चिन्तन…समीक्षा बैठक में राहुल देव ने कहा..प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल से करें गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ चिटफण्ड मामले में दर्ज प्रकरण को  लेकर पर समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने अभियान चलाकर सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही  अन्य जेलों में बन्द आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट की कार्रवाई का सुझाव भी दिया।
 एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने चिटफण्ड कंपनी के खिलाफ दर्ज प्रकरणों को लेकर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक जरूरी दिशा निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने जिले में दर्ज चिटफंड प्रकरणों पर फरार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा। राहुल देव शर्मा ने निर्देश दिया कि नई संपत्तियों को चिन्हाकन करने कलेक्टर के पास पहुंचे आवेदनों का निराकरण किया गया। उपस्थित जिले के सभी 11 थाना प्रभारियों  को बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ टीम का गठन कर उचित कार्रवाई करें। अलग अलग सूत्रों से जानकारी हासिल कर टीम को तत्काल गिरफ्तारी के लिए भेजें।
 बैठक के दौरान राहुल देव शर्मा ने थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान और कलेक्टर के निर्देशों के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि अन्य जेल में बन्द चिटफण्ड के आरोपियों के लिए प्रोडक्शन वारंट तत्काल जारी करें। नई संपत्तियों का चिन्हांकन करने के निर्देश का पालन गंभीरता से करते हुए स्थानीय एजेंटों के साथ समीक्षा बैठक करें। आरोपियों और  संपत्ति की जानकारी को एकत्रित कर  कलेक्टर आदेश के पालन में गंभीरता लाएं। 
              बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा थाना प्रभारी, सरकंडा, सिरगिटटी, तोरवा,बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी, रतनपुर, व विवेचक कोटा, सिटीकोटवाली, कोनी, तारबहर उपस्थित थे।
close