Sweet Corn Tikki Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं स्वीट कॉर्न टिक्की, जाने रेसिपी

Shri Mi
3 Min Read

Sweet Corn Tikki Recipe: जब सुबह ऑफिस जाने के लिए रेडी होते हैं, तो जल्दबाजी में समझ नहीं आता है कि ऐसा क्या बनाएं, जो जल्दी बन जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ लोगों के पास समय की कमी होने की वजह से बिना नाश्ता किए ही घर से निकल जाते हैं। वहीं, दिनभर भूखे रहते हैं और ऑफिस में जाकर लंच करते हैं। सुबह से दोपहर तक खाली पेट रहना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट करना जरूरी है।

अगर आपको भी समझ नहीं आता है कि सुबह नाश्ते में ऐसा क्या बनाएं, जिससे हम जल्दी रेडी भी हो जाएं और परेशान भी न होना पड़े। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी खूूब पसंद आएगा। इस नाश्ते को बनाना काफी आसान है।

जी हां, आज हम बात कर रहे हैं कॉर्न टिक्की रेसिपी की। अभी तक आपने आलू की टिक्की के बारे में सुना होगा, लेकिन अब कॉर्न टिक्की बनाकर देखिए। चलिए जानते हैं कि कॉर्न टिक्की बनाने के लिए किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी और बनाने की विधि क्या है।Sweet Corn Tikki Recipe

स्वीट कॉर्न टिक्की बनाने के लिए आवश्यक सामग्री/Sweet Corn Tikki Recipe

– आधा कप उबले हुए स्वीट कॉर्न

– 2 आलू उबले हुए

– 3 से 4 बड़े चम्मच बेसन

– 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च

– 1/2 चम्मच चाट मसाला

– 4 ब्रेड की स्लाइस

– 1 टुकड़ा अदरक

– नमक

– धनिया बारीक कटा हुआ

स्वीट कॉर्न टिक्की बनाने का आसान तरीका/Sweet Corn Tikki Recipe

  • सबसे पहले स्वीट कॉर्न टिक्की को बनाने के लिए आलू को उबाल और स्वीट कॉर्न को उबाल लें। इसके बाद छिलका हटाकर आलू में स्वीट कॉर्न को डालकर मैश करें।
  • इसके बाद ब्रेड की स्लाइस को मिक्सी में पीस लें। इसे भी आलू वाले मिश्रण में डाल दें। अब स्वीट कॉर्न की टिक्की को शेप देने के लिए बेसन डाल दें और अच्छे से मिलाएं।
  •  इसके बाद कद्दूकस किया हुआ अदरक, कटी हुई हरी मिर्च, धनिया की पत्ती, चाट मसाला, स्वादानुसार नमक डाल लें। इसके बाद छोटे-छोटे गोले बनाकर टिक्की की शेप देने की कोशिश करें।
  • टिक्की को बनाने के बाद एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें, जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तो 3 से 4 टिक्की को पैन में तले।
  • टिक्की तलते समय इस बात का ध्यान रखें कि गैस धीमी हो और दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेखते रहें। जब ये दिखने पर थोड़ी क्रिस्पी लगे, तो बाहर निकाल लें।
  • स्वीट कॉर्न टिक्की को आप हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ खा सकते हैं।Sweet Corn Tikki Recipe
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close