निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बने शिक्षक,पर शिक्षकों के ड्रेस कोड को लेकर जताई नाराजगी

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के.ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार दौरा करने में लगे हुए हैं। एक स्कूल के दौरे के दौरान शिक्षक की भूमिका में नजर आए। कलेक्टर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण के दौरान कक्षा 1ली से 5वीं तक के विद्यार्थियों से उनके स्कूल में होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आये, उन्होंने कक्षा 4थी के बच्चों को गणित विषय पढ़ाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने पहली से पांचवी तक की कक्षाओं का अवलोकन किया तथा तीसरी व चौथी कक्षा के विद्यार्थियों से पशु-पक्षियों के नाम पूछे,यही नहीं कलेक्टर ने चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को गणित विषय पढ़ाया और गणित का सवाल हल करने पर छात्रा कु.खुशी का उत्साहवर्धन किया। 5 वीं कक्षा के विद्यार्थियों से पहाड़ा पूछा,छात्रा शिवानी ने 19 का पहाड़ा सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों की और बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षकों से एक्स्ट्रा क्लास लेने को कहा। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को आगामी 01 अगस्त से होने वाले वजन त्यौहार के दौरान बच्चों का वजन व स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के ड्रेस कोड में स्कूल नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल आने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे,खण्ड शिक्षा अधिकारी हरगोविन्द तिवारी,स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close