दिनदहाड़े चाकूबाजी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार …

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । क़ोतवाली थाना इलाक़े के क़तियापारा में गणेश चंदा के हिसाब को लेकर चाकूबाज़ी हो गई । धारदार चाक़ू से हमले के बादद फ़रार आरोपी को पुलिस नें वारदात के चँद घ़ंटों के भीचर ही धर दबोचा। उसे न्य्यालय में पेश किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगर में चाकूबाजी की घटनाएं अनवरत बढ़ती ही जा रही हैं। जिस पर पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। ताजा घटनाक्रम में मंगलवार की सुबह कतियापारा में एक आरोपी करण पटेल उम्र 23 वर्ष ,निवासी कतिया पारा जूना बिलासपुर द्वारा मोहल्ले के ही रवि देवांगन पर आक्रोश जताते हुए, गणेश चंदे का हिसाब किताब गड़बड़ करने का आरोप लगाकर अपने पास रखें धारदार चाकू से उसकी जांघ पर तीन चार वार कर दिया । फ़िर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी रवि देवांगन की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही करते हुए फरार करण पटेल की खोजबीन शुरू की । सूचना मिलने पर पुलिस ने अरपा नदी किनारे दयालबंद की ओर उसकी तलाश की । तभी पुलिस को आता देख कर वहां से भागने लगा । जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की । इस प्रकार दिनदहाड़े चाकूबाजी के संगीन आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया । किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विजय राठौर, आरक्षक गोकुल, अजय, रंजीत, रवि, राकेश आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

close