बेखौफ दांव लगाते यहां से पकड़ाए आरोपी….धारदार हथियार लहराते आरोपी भी गिरफ्तार….पांचों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने कार्रवाई कर सड़क किनारे जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  इस दौरान आरोपियों से पुलि सने नगद भी बरामद किया है। इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में सीपत पुलिस ने सरेआम धारदार हथियार लहराते एक आरोपी को भी धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जबकि जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनिमय की धारा 3(2) का अपराध कायम हुआ है।

सीपत पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में चार जुआरियों समेत आर्म्स एक्ट के आरोपी को धर दबोाच है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि ग्राम फरहदा कोलवासरी के पास रोड किनारे कुछ लोग हार जीत पर दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर धावा बोला।  घेराबन्दी कर चार जुआरियों को धर दबोचा है।

कार्रवाई के दौरान देवरीखुर्द निवासी दीपक कश्यप, ग्राम मटियारी निवासी विनोद कुमार साहू, गतौरा निवासी कुमार राठौर और गतौरा के ही रहने वाले कृष्ण कुमार चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। चारो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से दस हजार से अधिक रूपया समेत ताश पत्ती जब्त किया है।

धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार
सीपत पुलिस ने ग्राम पंथी देवरी मोड़ पर सार्वजनिक रूप से लोहे का धारदार हथियार लहराते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम जितेन्द्र यादव है। आरोपी पंथी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी हथियार लहराकर आने जाने वाले को भयभीत कर रहा था। 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को रिमांण्ड पर पेश किया गया है ।
close