कीचड़ से कीचड़ की सफाई…सड़क तक पहुंची राजभवन की लड़ाई…बहू की शिकायत पर सास ननद और पति पर FIR

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

सक्ति— सक्ती राजघराने की लड़ाई महल से निकालकर सड़क के रास्ते एक बार फिर थाने तक पहुंच गयी है। राजघराने की बहु की शिकायत पर पुलिस ने पति,सास और ननद के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बहू दिव्या सिंह के अनुसार पति,ननद और सास ने मिलकर मारा है। वह अपनी बेटी से मिलने राजघराने गयी थी। इस दौरान तीनों ने ना केवल मारा पीटा बल्कि गाली गलौज कर अपमानित भी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सक्ती राजघराने में एक बार फिर कीचड़ से कीचड़ की धुलाई का मामला सामने आया है। राजघराने की बहुत और वार्ड क्रमांक तीन की पार्षद दिव्या ने पुलिस थाना पहुंचकर सास,ननद और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

सक्ती राजपरिवार की बहुत दिव्या सिंह ने एफआईआर में बताया है कि 31 मई को नाबालिक बेटी से मिलने महल गयी थी। बेटी ननंद के साथ रहती है। घटना करीब एक बजे के आसपास की है। महल के एक कमरे में बैठकर बेटी का इंतजार कर रही  थी। इसी दौरान पति वीर विक्रम सिंह, ननंद सिद्धेश्वरी सिंह और सास रंजना देवी पहुंची।

तीनो ने पूछा क्यों आई हो। और इसके बाद तीनों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। साथ ही धर्मेंद्र सिदार के खिलाफ किए गए मामले को वापस लेने का दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर तीनों ने जान से मारने की धमकी भी दिया। और पति वीर विक्रम सिंह ननद सिद्धेश्वरी सिंह ने हाथ मुक्का से मारा। दाहिने हाथ की कोहनी, बांये हाथ के कोहनी, दायें पैर के घुटने और सिर पर पहुंची है। 

पुलिस ने शिकायत पर  पति, ननंद और सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

close