13 गाय की मौत ने पकड़ा तूल…प्रशासन ने बताया…भूख से नहीं…मौत मे आ रही साजिश की बू….FIR दर्ज ..भाजपा नेता अरूण साव ने किया इंकार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—तखतपुर ब्लाक स्थित ग्राम नेवरा में 13 गौवंशियों की मौत का मामला अब धीरे धीरे राजनीति का विषय हो गया है। आज प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल साइंस कालेज मैदान में भाजपा अध्यक्ष अरूण साव गौवंशियों की मौत पर चिंता जाहिर किया है। साव ने पत्रकारों को बताया कि 13 गायों की मौत बहुत ही दुखद है। सरकार ने गौठान का निर्माण पशुओं की मौत का ठिकाना बना दिया है। वहीं शासन की तरफ से जांच में बताया गया है कि गौवंशीियों की मौत भूख से नहीं हुई है। गायों की मौत की मौत में साजिश हुई है। रिपोर्ट के बाद मामले में शासन की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कराया है।

गायों की मौत का खुलासा

जानकारी देते चलें कि तखतपुर ब्लॉक के ग्राम नेवरा में 13 पशुओं की मौत का मामला सामने आया। खबर के दौरान जानकारी मिली कि गायों की मौत नेवरा स्थित गौठान में भूख से हुई है। मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जांच का आदेश दिया। जिला पंचायत सीईओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दिया है।

सीईओ की रिपोर्ट…गौठान में नहीं हुई मौत

रिपोर्ट में बताया गया है कि पशुओं की मौत गोठान में नही होकर बाजार के करीब एक पुराने पम्प हाऊस में हुई है। पम्प हाउस गौठान से लगभग एक किलोमीटर दूर है। रिपोर्ट में घटना को साजिश की बात कही गयी है। नेवरा गोठान समिति के अध्यक्ष श्री रामचंद्र यादव ने कोटा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 429, पशु  कु्ररता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के साथ ही पशु परिरक्षण संशोधन अधिनियम 2011 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर पुलिस जांच कर रही है।

छोटे से कमरे में 15 गायों की मौत

         गोठान समिति अध्यक्ष के अनुसार ग्राम पंचायत नेवरा के बाजार के करीब पानी टंकी है। यहीं  पुराने पम्प हाऊस के अंदर 15 मवेशी मृत हालत में पाए गए। जबकि एक पशु को जीवित बचाया गया। जांच रिपोर्ट की माने तो 7-8 दिन पहले अज्ञात व्यक्ति पम्प हाऊस के अंदर गायों को  भरकर  दरवाजा पर ताला लगा दिया। खाना पानी नहीं होने के कारण 15 मवेशियों की मौत हो गयी।  जबकि एक पशु को जीवित अवस्था में पाया गया।

गौठानो  में पर्याप्त सुविधा

रिपोर्ट के अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने गोठान में पशुओं की मौत को बेबुनियाद होना बताया। उन्होंने कहा कि नेवरा गोठान में चारे-पानी की  पर्याप्त व्यवस्था है। गोठान में चरवाहे की भी सुविधा है। प्रशासन के अनुसार बंद कमरे से मृत पशुओं को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है।

प्रदेश सरकार जिम्मेदार

मामले में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता अरूण साव ने साइंस कालेज मैदान में प्रेसवार्ता किया। सवाल जवाब के दौरान अरूण साव ने कहा कि भूपेश सरकार की गौठान योजना पूरी तरफ असफल है। नेवरा में 13 गायों की मौत बहुत ही दुखद है। हमने पहले ही गौठन चलो अभियान के दौरान गौठानों की पोल को सबके सामने रखा। नेवरा ही नहीं पूरे प्रदेश में गौठानों में ग्यों की मौत के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

close