निर्वाचन के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Shri Mi
3 Min Read

बलरामपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का  के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान प्रक्रिया एवं ई.व्ही.एम. के संबंध में 29 एवं 30 सितंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यालय सभाकक्ष में कराया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों का दायित्वों के बारे में बताया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निर्वाचन की घोषणा होने के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया होने तक सैक्टर अधिकारियों की  भूमिका, मतदान पूर्व, मतदान दिवस, तथा, मतदान उपरांत साैंपी गई जिम्मेदारी, माक पोल, अबसेंटी वोटर्स, पोस्टल बैलेट इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में सेक्टर अधिकारियो को ईव्हीएम, सीयू और वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी, मतदान के दौरान उपयोग से जुड़े सावधानी के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी को अपने मतदान केंद्र के उस क्षेत्र का रूट मैप, आने जाने वाले रास्तों की जानकारी भी जानकारी होनी चाहिए।

साथ ही कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए ईव्हीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन कर आम नागरिकों को जागरूक कर मतदाता के लिए प्रेरित करें। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आचार संहिता घोषणा के बाद किए जाने वाले कार्रवाई की जानकारी दी गई।

आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही, आसामाजिक घटना, रैली, आम सभा, जुलूस, संपत्ति विरूपण के मामले, कोलाहल नियमों का उल्लंघन, वाहन अनुमति संबंध में आवश्यक जानकारी और आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप नियमानुसार किये जाने वाले कार्रवाई की जानकारी विस्तार से दी गई।

तत्पश्चात ईवीएम और वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, का प्रदर्शन  किया गया। कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराने सेक्टर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, श्रीमती रूचि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, नोडल और सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन के नोडल अधिकारी सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close