कर्ज अधिक हो गया..इसलिए किया चोरी..नाबालिग के साथ पकड़ाया आरोपी..दोनों न्यायालय के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— तारबाहर पुलिस ने स्कूटी से रूपए के साथ थैला लेकर फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक आरोपी का नाम शुभम् वाधावानी है। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों को आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।
 
             तारबाहर थानेदार ने बताया कि 22 सितम्बर 2022 को विनोवा नगर निवासी राजकुमार गोविंदानी ने रूपए और थैला लेकर फरार दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। राजकुमार ने बताया कि 22 सितम्बर रात्रि करीबन 9.30 बजे व्यपार विहार स्थित अपनी दुकान के सामने स्कूटी को खड़ा किया। स्कूटी में रूपयों के साथ थैला लटकाकर दुकान बंद कर रहा था। 
 
                      दुकान बन्द करने के बाद लौटने पर स्कूटी से थैला गायब पाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379,34 का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी की गयी।
 
                       मुखबीर की सूचना पर यदुनंदन नगर तिफरा निवासी शुभम वाधवानी और एक नाबालिग को पकड़ा गया। पुछताछ के दौरान दोनों ने बैग समेत रूपया पार करना कबूल किया। दोनों ने बताया कि कर्ज अधिक होने  के कारण चोरी को अंजाम दिया है।
 
              आरोपी शुभम वाधवानी और नाबालिग से 2000 रूपए और रसीद बुक को बरामद किया गया। दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
close