कई शहरों में धूं-धूंकर जला बुराई के प्रतीक रावण का पुतला

Shri Mi
1 Min Read

पटना। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान सहित कई स्थानों पर मंगलवार शाम बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व विजयादशमी के मौके पर रावण दहन किया गया। पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर आयोजित श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2023 कार्यक्रम में पहले लंका दहन हुआ, उसके बाद रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गांधी मैदान में 70 फीट का रावण का पुतला तैयार किया गया था। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया।

दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्रीराम एवं श्रीलक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की। इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकर्ण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close