चकरभाठा एअर पोर्ट पर विमान का अपहरण…? जानकारी मिलते ही पहुंचे आलाधिकारी…जवानों की बहादुरी के सामने आतंकियों ने टेका घुटना..?

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—बुधवार को बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया गया। प्लानिंग के अनुसार हाईजेक मॉक ड्रिल की सूचना मिलते ही एअर ट्रैफिक कंट्रोलर की टीम मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए टीम ने तत्काल आलाधिकारियों से जानकारी साझा किया। मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारियों ने सभी को विमान अपहरण की साजिश को नाकाम करने का टिप्स दिया। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश भी दिया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

चकरभाठा स्थित बिलासा एअरपोर्ट पर विमान अपहरण की जानकारी मिलते ही प्रबंधन और आसपास हलचल मच गयी। विमान अपहरण की जानकारी तत्काल एअर कंट्रोलर ट्रैफिक तक पहुंची। सूचना मिलते ही आनन फानन में एअर कंट्रोल की टीम चकरभाठा एअर पोर्ट पहुंची । टीम ने विमान अपहरण की जानकारी को तत्काल एयरोड्रोम कमिटी चेयरमैन और जिला दंडाधिकारी समेत बिलासपुर पुलिस कप्तान से भी साझा किया।

विमान अपहरण की खबर मिलते ही एयरोड्रोम कमिटी  के कमबोश सभी अधिकारी, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, डायरेक्टर, सीएमएचओ ,सीएसओ, इंटेलिजेंस ब्यूरो, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर ,मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी विमानतल पहुंच गए। एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी की टीम हाईजैक रूम पहुंचे।

इस दौरान अधिकारियों की टीम ने हाईजैकर से बातचीत का प्रयास किया। काफी मशक्कल के बाद हाईजैकर एअर प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस के साथ बातचीत के लिए तैयार हुए। हाईजैकर ने अधिकारियों के सामने अपनी मांगों को पेश किया। लम्बी बातचीत के बाद अधिकारियों को हाईजैकर के सामने झुकना पड़ा।

इसी बीच एयरपोर्ट की  क्यूआरटी टीम ने हाईजेकर को बहुत ही चालाकी से धर दबोचा। इसके बाद बदमाशों को प्रशासन और पुलिस के सामने घुटने टेकने को मजबूर होना पड़ा है।

पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों को बताया कि विमान अपहहण की मॉक ड्रिल को  जिला दंडाधिकारी  मिनिट टू  मिनिट निगरानी मे किया गया। ड्रील के दौरान एयरपोर्ट पर वास्तविक स्थित को दिखाने का प्रयास किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा चुस्त दुरूस्त रखने का निर्देश भी दिया गया। पुलिस की तरफ से बताया कि हमने इस दौरान बताने का प्रयास किया है कि विमान अपहरण या पोर्ट की सुरक्षा को लेकर आतंकवादियो से किस तरह निपटा जाए। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किस प्रकार प्रयास किया जाए।

close