CG मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, नए मंत्री इस दिन लेंगे शपथ

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सांसद दीपक बैज कि नामजदगी के बाद अब छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होने जा रहा है।पिछले साढ़े चार साल से शिक्षा मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाल रहे डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने इस्तीफ़ा दे दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ख़बर है कि नए मंत्री शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे। इस मामले में अटकलबाज़ियों का दौर गुरूवार को सुबह से ही शुरू हो गया था ।

लेकिन डॉ. प्रेमसाय सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर किए जाने की ख़बर सामने आने के बाद दोपहर होते-होते यह साफ़ हो गया है कि मंत्रिमंडल में भी बदलाव होने जा रहा है।

जैसा कि मालूम है कि एक दिन पहले ही मोहन मरकाम की जगह बस्तर के सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है।

कुछ दिन पहले ही टी एस सिंह देव छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। अब माना जा रहा है कि अगली बारी कैबिनेट में फेरबदल की है। इसके संकेत गुरूवार को सुबह से ही मिलने लगे थे और मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल की चर्चा जोरों पर है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार के में शामिल मौजूदा मंत्रियों में से डॉ. प्रेमसाय सिंह , गुरु रुद्र कुमार ,अनिला भेड़िया और कवासी लखमा की छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह पर मोहन मरकाम और वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू शामिल किए जा सकते हैं।

इस तरह की खबरों के पीछे का आधार माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसके संकेत दिए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल को लेकर सवाल किया गया था।

इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन में तय किया गया था कि युवाओं को पार्टी संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिसके तहत दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस के युवा अध्यक्ष बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में बेहतर नतीजे आएंगे। इस दौरान यह सवाल भी आया कि क्या मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि देखते रहिए इंतजार करिए…. ।

उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार में फेरबदल को लेकर अटकलों का बाज़ार और और गरम हो गया। हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि जब चुनाव के लिए बहुत ही कम दिन बचे हैं ऐसे में क्या फेरबदल किया जा सकता है।

इस तरह की अटकलबाज़ियों के बीच दोपहर बाद मीडिया में यह ख़बर आई कि शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफ़ा दे दिया है। ख़बरें यह भी हैं कि शिक्षा मंत्री ने बीती रात कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग के बाद ही अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था ।

जिसे सुबह मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के पास भेज दिया । उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर भी कर लिया गया है। नए मंत्रियों की शपथ के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे का समय तय किए जाने की भी ख़बर है। ज़ाहिर सी बात है कि इस मौक़े पर मोहन मरकाम नए मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इनके साथ ही कुछ और मंत्री शपथ ले सकते हैं, ऐसी चर्चाएं भी अभी बनी हुईं हैं। जिनमें धनेन्द्र साहू , सत्यनारायण शर्मा के भी नाम हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close