गुपचुप बेच रहे थे शराब…पहुंच गयी पुलिस…कार्रवाई के दौरान अलग अलग थानों से पकड़ाए तीन आरोपी…फिर क्या हुआ..?

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर…पुलिस टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कुल 24 लीटर शराब भी पुलिस ने बरामद किया है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने विधिवत कार्रवाई की है।
रतनपुर पुलिस–16 लीटर शराब के साथ पकड़ाए दो आरोपी
रतनपुर पुलिस ने आबकारी की विभिन्न धाराओं के तहत कच्ची महुआ और देशी प्लेन शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल 16 लीटर से अधिक शराब भी जब्त किया है।
रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो कोचियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानेदार के अनुसार 17 मई को निजात अभियान के दौरान सूचना मिलते ही ग्राम सेमरा चपोरा में भगवादीन साहू और भास्कर राव मराठा के ठिकाने से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान भगवानदीन साहू के पास से 7 लीटर कच्ची महुआ और मेलाभाठा में भास्कर राव मराठा के पास से 9 लीटर मदिरा जब्त किया गया। मामले में दोनो के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार की बाद दोनो आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है। 
चकरभाठा पुलिस कार्रवाई..आठ लीटर शराब जब्त
चकरभाठा पुलिस  सेवार में निजात अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेश कुमार वर्मा है। छानबीन के दौरान महेश के पास से करीब आठ लीटर अवैध मदिरा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गयी है।
close