झूठी रिपोर्ट लिखवाने वालों की अब खैर नहीं…पुलिस कप्तान का फरमान…इन शर्तों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने फरमान जारी किया है कि झूठी रिपोर्ट लिखाने या सूचना देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही न्यायालय से विभिन्न शर्तो के आधार पर जमानत प्राप्त करने वाले आरोपियों पर भी शर्तों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी। पुलिस ऐसे लोगों का जमानत निरस्त किए जाने को लेकर हाईकोर्ट से निवेदन करेगा।
 
पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने जिला पुलिस प्रशासन को आदेश जारी किया है कि फर्जी रिपोर्ट लिखाने या झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी फरमान में बताया गया है कि फर्जी रिपोर्ट के 19 और जमानत निरस्तीकरण के 33 प्रकरण को मिलाकर कुल 52 प्रकरण में  न्यायालय पत्राचार कर कार्यवाही प्रारंभ किया गया है। चिन्हित 52 प्रकरण में मारपीट,चोरी,सड़क दुर्घटना,छेड़खानी,मोबाईल से छेड़खानी,दहेज,लूट तथा धोखाधड़ी के प्रकरण शामिल हैं।
पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक  कर जिले के सभी  थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे प्रकरण जिनमें प्रार्थी ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके पहले मामले की जांच पड़ताल जरूर करें।
एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मामले में शहरी थाना क्षेत्र के  8 और ग्रामीण थाना क्षेत्र के 11 प्रकरणों को मिलाकर कुल 19 प्रकरणों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 182,, 211 के तहत झूठी रिपोर्ट करने वाले प्रार्थियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ न्यायालय में उचित कार्यवाही के लिए प्रकरण पेश किया जाएगा। साथ ही न्यायालय के सामने ऐसे आरोपियों को जिन्होने दर्ज मामलों में विभिन्न परिस्थितियों के आधार पर जमानत प्राप्त किया है। जमानत शर्तों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे कुल 33 प्रकरणों में न्यायालय से निवेदन करेंगे इनकी जमानत निरस्त किया जाए।
राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार का कदम ना केवल अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उठाया जा रहा हैृ। बल्कि चालाकी से फर्जी सूचना देकर रिपोर्ट करने वाले या जमानत के शर्तों का पालन नहीं करने वाले आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
close