तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार…करीब 15 किलो गांजा लेकर घूमते तीनो पकड़ाए….स्कूटी समेत लाखों का गांजा भी जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- सिरगिट्टी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर स्कूटी से परिवहन करते भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से करीब 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम रवि बिंझाड़े, आगय मण्डल और रंजित रोहितों है। पकड़े गए तीनों आरोपी उडीसा से गांजा तस्करी कर सागर मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे। बरामद गांजा की कीमत करीब 14 लाख रूपयों से अधिक हैं। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 पुलिस के अनुसार थाना सिरगिट्टी पुलिस को 30 सितम्बर को जानकारी मिली कि तीन व्यक्ति गजरा चैक सिरगिट्टी मे एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 एई 4255 से गांजा का परिवहन हो रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल गजरा चौक सिरगिट्टी पहुंचकर घेराबंदी कर एक्टिवा को रोका। एक्टीवा सवार तीनों व्यक्तियों से पता ठिकाना पूछा।

तीनो ने पूछताछ के दौरान रवि बिंझाडे निवासी यादव नगर टिकरापारा, आगय मण्डल निवासी ताबराडा थाना उदयगिरी  उडीसा और रंजित रोहितो निवासी ताबराडा थाना आर उदयगिरी उडीसा होना बताया । संदेहियो के पास से एक बैग बरामद किाय गया। बैग से कुल 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया। बरामद गांजा की कीमत करीब 1,42,000 रूपयों से अधिक है। पुलिस ने 30 हजार रूपए कीमती स्कूटी को भी बरामद किया। तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत अपराध करने के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

close