राष्ट्रीय पोषण माह के समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को किया गया सम्मानित

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर ।महिला एवम बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का समापन अत्यंत ही धूमधाम से किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनय भगत के हाथों कुपोषण दूर करने प्रयासरत सुपरवाइजर,पर्यवेक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहियाओं को सम्मानित भी किया गया।इस दौरान कुपोषण दूर करने सभी के सामंजस्य और सहयोग से कार्य करने जागरूक भी किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जशपुर जिला में कुपोषण दूर करने महिला एवम बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम चलाया गया।

इस दौरान कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के सकारात्मक प्रयास और सुपोषण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया गया।राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकों के द्वारा पुरजोर प्रयास कर कुपोषण से जंग जीता गया है फलस्वरूप जिले में सुपोषण दर में बढ़ोत्तरी हुआ है।

इस क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक विनय भगत मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सुपोषण जागरूकता संबंधी जानकारी साझा करते हुवे विधायक विनय भगत ने भूपेश सरकार द्वारा महिला एवम बाल विकास विभाग हेतु संचालित समस्त योजनाओं को विस्तार से बताते हुवे इसका लाभ लेने प्रेरित किया।विधायक विनय भगत ने सुपोषण दर कम होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुवे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कार्यों को जमकर सराहा। भगत ने सभी सुपरवाइजर,पर्यवेक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से ऐसे ही अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close