चक्रवात ‘‘यास‘‘ तूफान-रेलवे ने जारी की रदद् होने वाली ट्रेनों की सूची

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।पूर्व तट रेल्वे के उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘‘यास‘‘(YAAS) की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कई गाड़ियो को रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को चक्रवात ‘‘यास‘‘ तूफान के कारण कई गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी विवरण इस प्रकार है। रद्द होने वाली गाडियो में 24 मई, 2021 को पुरी से अजमेर के लिए चलने वाली 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 23 मई, 2021को कुर्ला से पुरी के लिए छूटने वाली 02145 कुर्ला-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 23 एवं 24 मई, 2021 को अहमदबाद से पुरी के लिए छूटने वाली 02844 अहमदबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

25, 26 एवं 27 मई, 2021 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए छूटने वाली 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रद्द रहेगी । 24, 25 एवं 26 मई, 2021 को योगनगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए छूटने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी । 25 मई, 2021 को पूरी से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02146 पुरी-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी ।

25 मई, 2021 को सूरत से पूरी के लिए छूटने वाली 02828 सूरत-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी । 25 एवं 27 मई, 2021 को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी । 25 मई, 2021 को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 26 मई, 2021 को पुरी से जोधपुर के लिए छूटने वाली 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी । 26 मई, 2021 को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close