10वीं-12वीं के टॉपरों का सम्मान 23 मई को,मुख्यमंत्री वर्चुअल सम्मानित करेंगे बच्चों को

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले प्रतिभावान बच्चों को 2 साल बाद सम्मान मिलेगा। 23 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:00 बजे टापरों को वर्चुअल समारोह में सम्मानित करेंगे। वर्चुअल समारोह में शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेरिट सूची में आए प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेरिट सूची में आने वाले प्रत्येक बच्चे को नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पदक दिए जाते हैं। पूर्व वर्षों में विद्यार्थियों को नगद राशि के अलावा लैपटॉप भी प्रदान किया जाता रहा है. लेकिन अब लैपटॉप के बजाय नगद राशि देने का फैसला लिया है। नई व्यवस्था के तहत मेरिट में आए प्रत्येक बच्चे को डेढ़ लाख रुपए (इसमें लैपटॉप की राशि) भी शामिल है. सम्मान राशि और प्रमाण पत्र दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि किसी जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर प्रतिभावान बच्चों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल समारोह में उपस्थित रहने की व्यवस्था करें

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close