Chhattisgarh में कांग्रेस – भाजपा के बीच जबरदस्त कशमकश , तीन घंटे बाद की स्थिति में दोनों के बीच कांटे की टक्कर

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। Chhattisgarh विधानसभा चुनाव में गिनती के दौरान अब तक सामने आ रहे रुझानों में सत्ता रुढ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है।वोटो की गिनती के 3 घंटे बाद की स्थिति देखकर लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा बीच काफी करीबी लड़ाई है। अंतिम परिणाम सामने आने पर कौन आगे होगा यह आने वाले समय में ही साफ हो सकेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश में वोटो की गिनती का काम रविवार को सुबह 8 बजे शुरू हुआ। वोट गिने जाने के करीब 3 घंटे बाद यानी 11:00 की स्थिति में बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस को 43 सीटों पर आगे बताया जा रहा है।

यह स्थिति बता रही है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्य रविंद्र चौबे,कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल,डॉ.शिव डहरिया,ताम्रध साहू अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। इसी तरह विधानसभा स्पीकर डॉ.चरण दास महंत भी पीछे बताई जा रहे हैं।

भाजपा नेताओं में जांजगीर से चुनाव लड़ रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और मुंगेली के भाजपा में उम्मीदवार लाल मोहले भी अब तक की स्थिति में पीछे बताई जा रहे हैं। जिस तरह कांग्रेस बीजेपी की सीटें एक दूसरे रुझानों में एक दूसरे के नजदीक नजर आ रही है ।

उससे लोग 2013 जैसी स्थिति मान रहे हैं। जिससे यह भी लग रह लग रहा है कि अंतिम परिणाम का ही इंतजार करना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close