दो अलग अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार…भारी मात्रा सिरप और इंजेक्शन बरामद…10 लीटर से अधिक शराब जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर…सरकंडा और एससीयू पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित कोडिन सिरप, इंजेक्शन समेत शराब बरामद किया है। सरकंडा पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान 20 नग सिरप और 104 नग इंजेक्शन जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने अभियान चलाकर 9 लीटर शराब भी बरामद किया है। मामले में कुल दो आरोपियों को एनडीपीए, और आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और न्यायालय के हवाले किया है। 
संयुक्त अभियान में एनडीपीएस का अपराध दर्ज
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि निजात अभियान के दौरान एसीसीयू के साथ कार्रवाई कर एक आरोपी को अवैध रूप से मादक नशीली कफ सिरप और इंजेक्शन बिक्री करते पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 20 नग कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप के अलावा 104 नग इंजेक्शन बरामद हुिआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम पप्पू श्रीवास है। आरोपी मरीमाई कब्रिस्तान के पास मगरपारा में रहता है। फैजूल ने बताया कि आरोपी हाल फिलहाल बंधुमौर्य काम्प्लेक्स चांटीडीह में रहता है। मामले में एक अन्य आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा फरार है । टिकरापारा निवासी आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हाल नागपुर महाराष्ट् में है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
9 लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
फैजूल होदा ने बताया कि निजात अभियान के तहत अवैध रूप से शराब बिकी करते आरोपी को चिंगराजपारा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजकुमार साहू नया तालाब के पास थाना सरकण्डा का रहने वाला है। शराब बरामदगी और अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
थानेदार ने बताया कि निजात अभियान दौरान सूचना मिली कि सूर्या चौक चिंगराजपारा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब की बिकी कर रहा है। सूचना पर तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम राजकुमार साहू बताया। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से करीब दस लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
close